पूर्व हाकी कप्तान दिलीप टिर्की ने रविवार को कहा कि भारत को अगले महीने होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में अनुभवी फारवर्ड प्रभजोत सिंह की कमी खलेगी.
तीन बार के ओलंपियन टिर्की ने कहा कि खेलों में देश को पदक हासिल करना चाहिए जिसमें शीर्ष 10 एफआईएच रैंकिंग टीमों में से विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया समेत छह टीमें शामिल हैं. वह कुआलालम्पुर में 1998
राष्ट्रमंडल खेलों में टीम का हिस्सा थे, जिसमें टीम चौथे स्थान पर रही थी.
प्रभजोत को भारतीय टीम से विश्व कप के बाद बाहर कर दिया गया था, इस बारे में टिर्की ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि वह टीम में शामिल क्यों नहीं है. वह अनुभवी है और आक्रामक है. उसे टीम में होना चाहिए था.
यह सचमुच हैरान करने वाला फैसला है.’