"/> "/> "/>
भारत के पूर्व कप्तान दिलीप टिर्की ने संभवत: दबाव में फिर से बहाल भारतीय हॉकी महासंघ (आईएचएफ) की चार सदस्यीय राष्ट्रीय चयन समिति का हिस्सा बनने की पेशकश ठुकरा दी है.
टिर्की ने कहा, ‘मैं चयनकर्ता बनने की आईएचएफ की पेशकश स्वीकार नहीं कर रहा. एयर इंडिया ने इसके लिए मुझे स्वीकृति नहीं दी है.’ इस ओलंपियन ने कहा, ‘‘क्योंकि मुझे वह स्वीकार करना होगा जो मेरा विभाग (एयर इंडिया) कह रहा है, मैं (भोपाल में चल रही) पुरुष सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राष्ट्रीय चयनकर्ता के रूप में नहीं जाऊंगा.’
टिर्की ने कहा कि उन्हें आईएचएफ से चयनकर्ता के रूप में नियुक्ति से संबंधित संवाद मिला था लेकिन वह पहले ही महासंघ को पेशकश स्वीकार करने में असमर्थता जता चुके हैं. भारतीय हॉकी में हाल के समय में छाये विवादों की जवाब देने से बचते हुए टिर्की ने कहा, ‘इससे काफी चीजें जुड़ी हैं। मैं आईएचएफ और हॉकी इंडिया से जुड़े विवाद में नहीं पड़ना चाहता.’
पद्मश्री से सम्मानित इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि फिलहाल उनकी प्राथमिकता यहां 25 उभरते हुए खिलाड़ियों को उचित ट्रेनिंग और कोचिंग मुहैया कराना है. इसी बीच कथित तौर पर ओलंपियन जोकिम कार्वाल्हो ने टिर्की और आशीष बलाल को आईएचएफ का चयनकर्ता की भूमिका निभाने से रोकने के लिए हॉकी इंडिया पर निशाना साधा है.