इंडिया टुडे कॉन्क्लेव साउथ 2018 के अहम सत्र अम्मा लिगेसी में कांग्रेस से निकाले गए नेता मणिशंकर अय्यर ने कहा कि राजनीति में कदम रखने वाले रजनीकांत और कमल हसन के लिए जरूरी नहीं है कि वह बड़े नेता बनें. हालांकि मणि ने कहा कि रजनीकांत अच्छे इंसान हैं और राजनीति को अच्छे लोगों की जरूरत है. लेकिन यह मानना कि कोई अच्छा आदमी राजनीति में आएगा और वह प्रधानमंत्री बन जाएगा तो यह महज अतिश्योक्ति होगी. मणिशंकर ने कहा कि यह ठीक उसी तरह होगा कि राजनीति में आने वाले मणिशंकर को देश का प्रधानमंत्री बना दिया गया.
इस सत्र का संचालन इंडिया टुडे टीवी के मैनेजिंग एडिटर राहुल कंवल ने किया. राहुल कंवल ने पूछा कि क्या तमिलनाडु में फिल्मी कलाकार राजनीतिक स्पेस लेने के लिए जाने जाते हैं. इस सवाल के जवाब में मणि ने कहा कि यह सच है कि अन्नादुराई, एमजीआर, जयललिता, ने सिनेमा की पब्लिसिटी का इस्तेमाल कर ड्रविड राजनीति में जगह पर कब्जा किया.
लेकिन ऐसा ही काम आज नेता कर रहे हैं और सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर अपने लिए पब्लिसिटी बटोर रहे हैं. इसके बावजूद यह दावा नहीं किया जा सकता कि कोई फिल्म अभिनेता महज फिल्मों के बूते देश में बड़ा नेता बनने में सफल हो जाए.
इस सत्र के दौरान एआईएडीएमके नेता वी मैत्रेयन ने कहा कि अम्मा की लिगेसी पर तमिलनाडु में कोई खतरा नहीं है. हालांकि मैत्रेयन ने माना कि पार्टी के लिए बेहद मुश्किल घड़ी है लेकिन फिर भी पार्टी के पास अम्मा द्वारा किया गया काम ही चुनाव जीतने के लिए सबसे बड़ी ताकत है.
हालांकि इस मुद्दे पर बोलते हुए डीएमके नेता मनुराज शुनमुगासुंदरम ने कहा कि तमिलनाडु की राजनीति का भविष्य जयललिता के जाने के बाद बिखरा नहीं है. राज्य के अगले दो साल इसलिए अहम है क्योंकि ऐसे समय में यह देखने की जरूरत है कि राज्य में बीजेपी को रोकने के लिए क्या कवायद की जाती है. मनुराज के मुताबिक बीजेपी से ड्रविडियन लिगेसी को खतरा है.
इस सत्र के दौरान ऐसा ही सवाल आंध्रप्रदेश में तब उठने का जिक्र किया गया जब वाईएसआर का निधन हुआ था लेकिन समय के साथ इन सवालों को बेबुनियाद साबित कर दिया गया. इस सत्र के दौरान चर्चा का सार राहुल कंवल द्वारा शेयर किए गए जोक पर ही जा टिका जहां कंवल ने कहा कि रजनीकांत ने पॉलिटिक्स नहीं बल्कि पॉलिटिक्स ने रजनीकांत को ज्वाइन किया है.
Mani Shankar Aiyar clarifies his 'neech' remark on PM Modi at India Today #SouthConclave18.
Watch Live at https://t.co/ykiX2zdjGw pic.twitter.com/0QuGEv7Tki
— BelieveInYourself😎 (@sethu1215) January 19, 2018