scorecardresearch
 

रोमांचक होगी भारत-श्रीलंका सीरीज: धोनी

टीम इंडिया के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी का मानना है कि श्रीलंका के साथ सीरीज रोमांचक होगी. उन्‍होंने कहा कि मेरी टीम जोशीली है.

Advertisement
X

टीम इंडिया के कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी का मानना है कि श्रीलंका के साथ सीरीज रोमांचक होगी. उन्‍होंने कहा कि मेरी टीम जोशीली है. सीरीज के बारे में धोनी ने कहा कि मैच में टॉस जीतना अहम होगा. विपक्षी टीम के बारे में सधी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए उन्‍होंने कहा कि उनका ध्‍यान विरोधी पर नहीं, बल्कि खेल पर है. श्रीलंका दौरे से ठीक पहले धोनी ने कहा कि वे कप्‍तानी का लुत्फ उठा रहे हैं. गौरतलब है कि भारत-श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 28 जनवरी को दांबुला में होगा.

श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की विजय हो. दौरे का आगाज़ गणतंत्र दिवस पर हुआ है, तो और किस अंजाम की उम्मीद करें. जिस संजीदगी से टीम इंडिया ने पिछले दो दिन में अभ्यास किया और जो दावे कप्तान धोनी ने किए हैं उसमें इससे कम की गुंजाइश ही नहीं.

टीम को इस बात की चिंता नहीं है कि श्रीलंका क्या करने वाली है और उसका फॉर्म कितना ख़तरनाक है. वो तो सिर्फ इस बात पर ध्यान लगाई हुई है कि उसे क्या करना है. और टीम ऐसा सिर्फ कह ही नहीं रही, कर भी रही है. मसलन चेन्नई से निकलने के पहले तक खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया. अभ्यास का ये सिलसिला सुबह 7 बज़े से शुरू हुआ था और दस बज़े तक चला.

यानि खिलाड़ी अभ्यास के बाद होटल जाने और फिर वहां से एअरपोर्ट के लिए निकलने के बीच खिलाड़ियों के पास सिर्फ एक घंटे का वक्त था. यानि थकान और आराम की परवाह इन्हें है ही नहीं. और ये इकलौती मिसाल नहीं है. एक मिसाल ये भी लंका की राजधानी में पहुंचने के चार घंटे के भीतर टीम दांबुला के लिए रवाना हो गई. इस जज्बे को जय हो, कहना ही पड़ेगा.

भारतीय स्‍क्‍वाड में जो बल्लेबाज़ लंका दौरे के लिए शामिल हैं, वो माही को सरदर्द देने के लिए काफ़ी हैं. दरअसल माही को ये दिक्कत सताएगी कि बल्लेबाज़ी क्रम में किसे खिलाएं और किसे नहीं. गेंदबाज़ी में जहां तक स्पिन गेंदबाज़ी का सवाल है, टीम इंडिया का हाथ अनुभव के लिहाज़ से कुछ तंग है. हालांकि प्रदर्शन अमुमन अनुभव का मोहताज नहीं होता. जहां तक तेज़ गेंदबाज़ हैं, तो वो 5 महीने पहले लंका लूट कर लौटे हैं औऱ प्रदर्शन कायम रखने का दम भर रहे हैं. ये इत्तेफ़ाक है कि टीम इंडिया पिछले साल 15 अगस्त को भी कोलंबो में ही थी, और 26 जनवरी को भी वहीं है. श्रीलंका में रह रहे भारतीय इस बात को लेकर खासे उत्साहित हैं.

Advertisement
Advertisement