केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को दक्षिण आस्ट्रेलिया द्वारा भारत के साथ दीर्घावधि साझेदारी में रुचि दिखाने की सराहना की और कहा कि दोनों देश विभिन्न क्षेत्रों में गठबंधन बना सकते हैं.
उन्होंने इस बात से दक्षिण आस्ट्रेलिया के प्रीमियर जय वेथेरिल को अवगत कराया. वेथेरिल शुक्रवार को स्मृति से मुलाकात करने पहुंचे थे और उन्होंने कहा कि दक्षिण आस्ट्रेलिया भारत के साथ शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण के क्षेत्र में साझेदारी करने को इच्छुक है.
दक्षिण आस्ट्रेलिया की उच्च शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण, वैमानिकी और रक्षा, नवीकरणीय ऊर्जा, जल प्रबंधन और खनिज संपदा में रुचि लेने की सराहना करते हुए ईरानी ने कहा कि इंडियन स्कूल ऑफ माइन्स, धनबाद और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भुवनेश्वर खनन तकनीक में आस्ट्रेलिया के संस्थानों के साथ गठबंधन बना सकते हैं.
उन्होंने कहा, 'इसी तरह आईआईटी कानपुर जिसके पास वैमानिकी अभियंत्रण का विभाग है वह विमानन क्षेत्र में गठबंधन बना सकता है.'