scorecardresearch
 

स्‍मृति ईरानी का ऐलान- आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बिहार में खुलेंगी सेंट्रल यूनिवर्सिटी

मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को संसद में कहा कि सरकार देश में चार सेंट्रल यूनिवर्सिटी स्थापित करने जा रही है.

Advertisement
X
Smriti Irani
Smriti Irani

मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को संसद में कहा कि सरकार देश में चार सेंट्रल यूनिवर्सिटी स्थापित करने जा रही है.

स्मृति ईरानी ने कहा कि सरकार 65 साल से ज्यादा उम्र के शिक्षकों को 5 साल के अनुबंध पर यूनिवर्सिटी में रखेगी, जिससे यूनिवर्सिटी में खाली पड़े पदों को भरा जा सकेगा. स्मृति ईरानी ने बताया कि 30 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में 6,251 पद खाली पड़े है.

स्मृति ईरानी ने कहा कि हमारी सरकार ने देश में चार सेंट्रल यूनिवर्सिटी स्थापित करने का फैसला लिया है, जिसके तहत ये यूनिवर्सिटी आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बिहार में खोली जाएंगी. बिहार में सेंट्रल यूनिवर्सिटी का नाम महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी होगा. आंध्र प्रदेश में दो सेंट्रल यूनिवर्सिटी खोलने की बात कही गई है, जिसके तहत एक सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी और एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी खोली जाएगी.

तेलंगाना को भी सरकार ने एक नया तोहफा दिया है. स्मृति ईरानी ने तेलंगाना में भी एक सेंट्रल ट्राइबल यूनिवर्सिटी खोलने की बात कही. गौरतलब है कि अभी हमारे देश में 40 सेंट्रल यूनिवर्सिटी हैं.

Advertisement
Advertisement