ओबामा प्रशासन का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच नियमित और उच्चस्तरीय वार्ता अमेरिका के हित में है.
विदेश विभाग के प्रवक्ता पी जे क्राउले ने कहा कि वे (भारत और पाकिस्तान) दोनों देश अमेरिका के दोस्त और सहयोगी हैं और यह हमारे हित में है कि दोनों देशों के बीच वास्तविक और उच्च स्तरीय वार्ता में कोई रुकावट नहीं आये.
उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुये कहा कि यह बहुत उत्साहजनक है. हम समझते है कि कि दोनों देशों के बीच कुछ जटिल मुद्दे है. हम इस बात को समझते हैं कि दोनों देशों के बीच लंबे समय से कुछ मुद्दों पर चर्चा चल रही है, लेकिन निश्चित तौर पर हम इसे जारी रखा जा सकता है क्योंकि हम भारत को प्रोत्साहित कर सकते हैं कि वह बैठै, उच्चस्तरीय वार्ताएं करे, उन मुद्दों पर चर्चा हो जो पिछले समय से दोनों देशों के बीच तनाव के कारण बने हुये है.
उन्होंने कहा कि अमेरिका इस बात को पसंद करेगा कि क्षेत्र के अन्य देशों के साथ साथ भारत और पाकिस्तान भी आतंकवाद का मुकाबला करने में आपस में सहयोग करें. उन्होंने कहा कि इन कदमों की रफ्तार को भारत और पाकिस्तान को मिलकर तय करना है.