इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के कमांडर इन चीफ यासीन भटकल ने शुरुआती पूछताछ में न सिर्फ अपना गुनाह कबूला है, बल्कि कुछ ऐसे खुलासे भी किए हैं जो पाकिस्तान पर दबाव बनाने के लिहाज से भारत के लिए बेहद उपयोगी हो सकते हैं. नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) के सूत्रों के मुताबिक, यासीन ने माना है कि उसके सहयोगी रियाज भटकल और इकबाल कराची के हाउसिंग एरिया में रहते हैं और इंडियन मुजाहिदीन का मुख्यालय भी कराची के यूसुफ प्लाजा में है.
यासीन से मिली जानकारी ने आज तक की खबर पर भी मुहर लगा दी है. आज तक ने कुछ समय पहले खबर दिखाई थी कि आईएम का अड्डा कराची में ही है. यासीन को आज दिल्ली लाया जा रहा है. मोतिहारी कोर्ट से तीन दिनों की ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद पुलिस की टीम उसे पटना से लेकर रवाना हो चुकी है.
ISI से कबूले रिश्ते
यासीन ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से रिश्तों की बात भी कबूली है. यासीन ने बताया कि 2009 में वह आईएसआई अफसरों से मिला था. यासीन इंडियन मुजाहिदीन का न सिर्फ कमांडर इन चीफ था, बल्कि बम रखने से लेकर भर्तियां करने तक, सारा काम देखता था.
यासीन ISI के जासूस आदिल के साथ मिलकर काम करता था. सारी साजिशें आदिल के कराची स्थित फ्लैट पर ही रची गईं. वह आदिल को नेपाल के रास्ते भारत भी लाया था. आदिल पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है और तिहाड़ जेल में बंद है. सूत्रों के मुताबिक, यासीन ने यह भी बताया है कि टाइगर मेमन और दाऊद पाकिस्तान में रहते हैं.
यासीन के पास लैपटॉप भी मिला!
अपुष्ट खबरों की मानें तो पुलिस को यासीन से एक लैपटॉप भी बरामद हुआ है, जिसमें कई पैसों के लेन-देन से जुड़ी अहम जानकारियां हैं.हालांकि लैपटॉप मिलने की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है. यासीन के साथ पकड़ा गया आजमगढ़ का अफजल उर्फ हड्डी आईएम की फाइनेंसिंग का काम देखता था.
भारत में धमाकों की बात कबूली
सूत्रों के मुताबिक, यासीन भटकल ने गुजरात और बंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बम धमाकों का गुनाह कबूल लिया है. हालांकि बोधगया धमाकों में हाथ होने से उसने इनकर किया है. यासीन और टुंडा ने देश में छिपे आतंकियों के सुराग दिए हैं. उनकी धरपकड़ के लिए उत्तर प्रदेश और अजमेर में कई जगह छापे मारे जा रहे हैं. पुलिस को यासीन के खास गुर्गे तहसीम उर्फ मोनू की तलाश है. पुलिस ने उस पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा है.