आतंक के आका यासीन भटकल को शुक्रवार को दिल्ली लाया जाएगा. मोतिहारी कोर्ट से 3 दिनों की ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद अब पुलिस यासीन भटकल को दिल्ली लेकर आएगी. दिल्ली में यसीन भटकल के ऊपर बम ब्लास्ट में दर्जनों लोगों की हत्या का आरोप है.
आतंक के सबसे बड़े सौदागर यासीन भटकल ने देशभर के 10 शहरों में बम ब्लास्ट कराए हैं. उसे 12 राज्यों की पुलिस ढूंढ़ रही थी. यासीन भटकल ने ही भारत को तबाह करने के लिए इंडियन मुजाहिद्दीन नाम के आतंकी संगठन का गठन किया.
देश के कई शहरों में आतंक फैलाने वाला यासीन भटकल गुरुवार को बिहार और नेपाल बॉर्डर से पकड़ा गया. भारत और नेपाल सीमा पर बिहार-यूपी के इलाके से भारतीय एजेंसियों ने यसीन भटकल को गिरफ्तार किया. भटकल के साथ उसका करीबी और बम बनाने में माहिर असदुल्लाह अख्तर ऊर्फ हड्डी भी गिरफ्तार हुआ है. हड्डी आईईडी लगाने का एक्सपर्ट माना जाता है.
इंडियन मुजाहिदीन नाम के ‘नासूर’ का निर्माता है यासीन भटकल. कई धमाकों के आरोपी भटकल ने 300 से ज्यादा बेकसूर हिंदुस्तानियों का खून बहाया है.
दिल्ली में 88
जयपुर में 68
बनारस में 23
अहमदाबाद में 57
पुणे में 21
मालेगांव में 5
हैदराबाद में 46
कुल 308
भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने दशहत की दुनिया के सबसे खतरनाक दानव अहमद सिद्दी बप्पा जरार उर्फ शाहरुख उर्फ यासीन अहमद भटकल को दबोचकर आतंक के मुंह पर एक जोरदार तमाचा मारा है. फिलहाल एक महीने में आतंक के दो बड़े सौदागरों को दबोचकर भारतीय एजेंसियों के हौसले बुलंद हैं और अब तैयारी है यासीन भटकल से इंडियन मुजाहिद्दीन के राज उगलवाने की.