कर्नाटक के आईएएस अधिकारी डीके रवि की मौत के करीब 10 दिन बीत गए हैं पर यह हत्या की गुत्थी नहीं सुलझी है. हर किसी के मन में यही सवाल बना हुआ है कि क्या IAS रवि ने खुदकुशी की या फिर उनकी हत्या हुई?
IAS रवि पर महिला बैचमेट का नया दावा!
कुछ रिपोर्टों के मुताबिक तो यही लगता है कि यह मामला खुदकुशी का है. अखबार ने डीके रवि के कुछ व्हाट्स अप मैसेज को सार्वजनिक किया है जिससे यही प्रतीत होता है कि इस अधिकारी ने प्यार में इनकार मिलने के कारण आत्महत्या की थी.
WhatsApp मैसेज से यही समझ में आता है कि आईएएस रवि एक महिला आईएएस अधिकारी से प्यार करते थे, पर प्यार को मंजूर नहीं किए जाने के बाद उन्होंने अपनी जान लेने का फैसला किया.
मिली जानकारी के मुताबिक 16 मार्च को डीके रवि ने अपने आखिरी मैसेज में लिखा था, 'Ley [Hey] Baby, I think this is the last message from me.'
गौरतलब है कि राज्य के वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त आयुक्त डी.के.रवि 16 मार्च को अपने आधिकारिक आवास के कमरे में पंखे से फंदे पर लटके पाए गए थे. उनके शव को उनकी पत्नी कुसुमा ने तब देखा, जब कॉल का जवाब नहीं देने पर डुप्लिकेट चाबी से घर का दरवाजा खोलकर वह अंदर गईं.
पुलिस ने रवि की मौत को प्रथम दृष्टया खुदकुशी का मामला बताया और राज्य सरकार ने मामले की जांच का जिम्मा आपराध जांच विभाग (सीआईडी) को सौंप दिया. हालांकि, रवि के परिजनों का कहना था कि उनकी मौत के पीछे कोई साजिश है और मामले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराई जानी चाहिए.
विपक्ष ने भी इस मुद्दे पर जमकर हो हल्ला मचाया. आखिर में पार्टी हाईकमान के दबाव के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का फैसला किया.