scorecardresearch
 

रवि मुझसे कहता था अपने पति को छोड़ दो: महिला बैचमेट

कर्नाटक सरकार ने IAS डीके रवि मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का निर्णय किया है.

Advertisement
X
IAS रवि की फाइल फोटो
IAS रवि की फाइल फोटो

कर्नाटक सरकार ने IAS डीके रवि मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का निर्णय किया है. सिद्धरमैया सरकार ने इस बाबत केंद्र सरकार से सिफारिश की है. लेकिन इन सब के बीच एक नए खुलासे ने कहानी में नया मोड़ ला दिया है. बीते कुछ दिनों से जांच के केंद्र में रवि की जिस महिला बैचमेट का नाम आ रहा था, उसने दावा किया है कि रवि उसे बार-बार पति को छोड़ने की बात कहकर परेशान कर रहा था.

अंग्रेजी अखबार 'इंडियन एक्सप्रेस' की खबर के मुताबिक, 16 मार्च को बंगलुरु के फ्लैट से रवि की लाश मिलने के कुछ घंटों बाद ही रवि की बैचमेट महिला आईएएस अधि‍कारी ने मामले की जांच कर रहे डीसीपी डॉ. रोहिणी सेपत कटोच को फोन किया था. महिला बैचमेट ने अधिकारी से कहा कि वह रवि से लगातार संपर्क में थी. महिला का आरोप है कि रवि उसका मानसिक शोषण कर रहा था और उससे लगातार पति को छोड़ने का आग्रह करता था.

गौरतलब है कि पुलिस द्वारा खंगाले गए रवि के कॉल रेकॉर्ड्स में भी दोनों के बीच नियमित तौर पर बातचीत का खुलासा हुआ था. रेकॉर्ड्स के मुताबिक, मौत से पहले भी रवि ने एक दिन में 44 बार 2009 बैच की अपनी इस बैचमेट को फोन किया था. दोनों के बीच देर रात भी लंबी बातचीत होती थी. पुलिस ने यह भी बताया कि मौत से पहले रवि ने जिस आखिरी शख्स से बात की वह यही महिला बैचमेट है. सूत्रों के मुताबिक, मौत से एक दिन पहले भी दोनों के बीच 8 बार 30-30 मिनट की लंबी बातचीत हुई है.

Advertisement

बताया जाता है कि जांच एजेंसी रवि और महिला के रिश्ते को भी केस में अहम कड़ी मान रही है. महिला अधिकारी विवाहित है और कर्नाटक के दक्षिणी इलाके में कार्यरत है.

Advertisement
Advertisement