scorecardresearch
 

नक्‍सली हिंसा को लेकर उच्‍चस्‍तरीय बैठक

माओवादी हिंसा के जारी रहने के बीच गृह मंत्रालय ने आज राज्यों के उच्चपुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और आधुनिक हथियारों एवं गोलाबारूद कीकेंद्रीय स्तर पर खरीद के बारे में उनसे विचार विमर्श किया.

Advertisement
X

माओवादी हिंसा के जारी रहने के बीच गृह मंत्रालय ने आज राज्यों के उच्च पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और आधुनिक हथियारों एवं गोलाबारूद की केंद्रीय स्तर पर खरीद के बारे में उनसे विचार विमर्श किया.

हथियारों की जरुरतों के बारे में चर्चा
बैठक की अध्यक्षता विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) यू के बंसल ने की. राज्यों के पुलिस महानिरीक्षकों की इस बैठक में राज्यों की हथियारों की जरूरतों के बारे में चर्चा हुई. इसके अलावा हथियारों की खरीद उसमें लगने वाले समय तथा अन्य संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा हुई. बैठक राज्यों के मुख्यमंत्रियों के पिछले सम्मेलन में हुई चर्चा के आलोक में हो रही है जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई अन्य मुख्यमंत्रियों ने प्रस्ताव रखा था कि केंद्र को स्वयं आधुनिक हथियार एवं गोला बारूद खरीदना चाहिए और राज्यों को देना चाहिए.

एनएसए भी बैठक में शामिल
इस सुझाव को स्वीकार करते हुए गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा था कि हथियारों की खरीद में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार राज्यों के लिए स्वयं हथियार खरीदने पर विचार कर सकती है. गृह मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि हम खरीद के बारे में उनके विचार जानने की कोशिश कर रहे हैं और यह भी जानकारी जुटा रहे हैं कि उन्हें किस प्रकार के हथियार चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस बात का ध्यान रखेगी कि कितनी तेजी से इस प्रक्रिया को पूरा किया जा सकता है जिससे राज्यों को लाभ मिले. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के महानिदेशक एन पी एस अलख ने भी हिस्सा लिया और उनके बल द्वारा उपयोग किये जा रहे हथियारों के बारे में जानकारी दी.

Advertisement
Advertisement