scorecardresearch
 

हेलीकाप्टर से होगी दिल्ली के आसमान की गश्त

गृह मंत्री पी चिदंबरम ने मंगलवार को कहा कि आगामी राष्ट्रमंडल खेल की तरह विशिष्ट आयोजनों के लिए दिल्ली में सुरक्षा तैयारियों के तहत आसमान में हेलीकाप्टर से गश्त की जायेगी.

Advertisement
X

गृह मंत्री पी चिदंबरम ने मंगलवार को कहा कि आगामी राष्ट्रमंडल खेल की तरह विशिष्ट आयोजनों के लिए दिल्ली में सुरक्षा तैयारियों के तहत आसमान में हेलीकाप्टर से गश्त की जायेगी.

हर गली में हो पुलिस की गश्‍त
गृहमंत्री ने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों से पहले नये बने 22 पुलिस थानों के उद्घाटन के लिए एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से कहा कि वह दिन दूर नहीं हैं जब हेलीकाप्टर विशेष अवसरों पर दिल्ली के आसमान पर गश्त करेंगे. चिदंबरम ने कहा कि शहर की पुलिस को अतिरिक्त खुफिया संसाधन और बेहतर निगरानी के लिए अतिरिक्त कर्मी मुहैया कराये जायेंगे. दिल्ली पुलिस द्वारा अपराध दर को कम करने के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘पुलिसकर्मियों को हर गली में गश्त लगानी चाहिए. अपराध दर नीचे आनी चाहिए. बुजुर्ग नागरिक और छात्र सुरक्षित रहें. पार्कों में प्रत्येक प्रेमी सुरक्षित रहना चाहिए.’’

दिल्‍ली में निगरानी बिल्‍कुल अलग काम
महानगर में निगरानी को बिल्कुल अलग तरह का काम करार देते हुए चिदंबरम ने कहा कि ऐसे शहरों में कानून एवं व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए विशेष दक्षता, उच्च प्रौद्योगिकी और निरतंर सतर्कता की जरूरत पड़ती है. गृह मंत्री चिदंबरम ने कहा कि प्रौद्योगिकी की उपलब्धता के अलावा ‘‘हर गली में पुलिसकर्मी होने चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर गश्त बढ़ाने के लिए अधिक कर्मियों को लगाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अपराध दर पर रोक लगाने के मकसद से नये पुलिस थाने बनाये गये हैं. गृह मंत्री ने कहा कि वह प्रत्येक तिमाही को शहर पुलिस के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे. ‘‘मैं नतीजों की उम्मीद करता हूं. अपराध की गुत्थी सुलझायी जानी चाहिए.’’ चिदंबरम ने पुलिसकर्मियों को याद दिलाया कि ऐसा कोई भी कारण नहीं रहना चाहिए कि राजधानी के निवासी अरक्षित महसूस करें.

Advertisement
Advertisement