दिल्ली सरकार ने कहा कि वह इस बात की ओर ध्यान देगी कि राजबाला के परिवार की किस प्रकार मदद की जा सकती है.
राजबाला चार जून को योग गुरू बाबा रामदेव के अनुयायियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में बुरी तरह घायल हो गई थीं . उनकी आज मृत्यु हो गई.
मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने इस बारे में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा, ‘वह हरियाणा की निवासी थी. हमने उन्हें उपचार उपलब्ध कराया. स्वास्थ्य मंत्री ए के वालिया उनके परिवार से मुलाकात करेंगे और देखेंगे कि उनकी कैसे मदद की जा सकती है.’ बाबा रामदेव और राजबाला के परिवार ने उनकी मौत के लिए पुलिस को जिम्मेदार ठहराया था. हालांकि मुख्यमंत्री इससे जुड़े सवालों को टाल गईं. दिल्ली पुलिस ने इन आरोपों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि वह पुलिस कार्रवाई के दौरान हुई भगदड़ में घायल हुई थीं.