scorecardresearch
 

राधे मां ने खड़ा किया नया विवाद, फ्लाइट में साथ ले गईं त्रिशूल

विवादित साध्वी राधे मां ने एक और विवाद खड़ा कर दिया है. वैसे तो फ्लाइट में नेलकटर तक ले जाने की इजाजत नहीं दी जाती, पर राधे मां अपना त्रिशूल तक साथ ले गईं. घटना रविवार की है, सामने मंगलवार को आई.

Advertisement
X
Radhe maa
Radhe maa

विवादित साध्वी राधे मां ने एक और विवाद खड़ा कर दिया है. वैसे तो फ्लाइट में नेलकटर तक ले जाने की इजाजत नहीं दी जाती, पर राधे मां अपना त्रिशूल तक साथ ले गईं. घटना रविवार की है, सामने मंगलवार को आई.

अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक राधे मां औरंगाबाद से जेट एयरवेज की फ्लाइट से मुंबई गई थीं. तब उन्हें त्रिशूल साथ ले जाने की इजाजत दे दी गई. एक फीट लंबा त्रिशूल देख कुछ यात्रियों ने विरोध भी किया.

हालांकि औरंगाबाद एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ अधिकारियों ने कहा कि राधे मां के लिए नियम नहीं तोड़े गए. क्योंकि त्रिशूल में धार ही नहीं थी. वहीं, जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ ही जिम्मेदार है. एयरलाइन का इससे कोई लेना-देना नहीं.

प्रवक्ता ने नकारे आरोप
राधे मां के प्रवक्ता सुजीत गुप्ता ने कहा कि त्रिशूल के साथ उनका सिक्योरिटी चेक क्लीयर कर दिया गया था. लेकिन बाद में सीआईएसएफ अफसर ने उनसे त्रिशूल बैग में रखवा दिया था. यात्रा के दौरान त्रिशूल राधे मां के पास नहीं था.

Advertisement
Advertisement