scorecardresearch
 

गौतम बंबावले पाक में भारत उच्चायुक्त नियुक्त, सैयद अकबरुद्दीन को UN का जिम्मा

गौतम बंबावले को पाकिस्तान में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है. दिसंबर में वो टीसीए रघवन की जगह लेंगे. इससे पहले बंबावले भूटान में भारतीय राजदूत के पद पर थे. चीन मामलों के विशेषज्ञ गौतम बंबावले की इस संवेदनशील राजनयिक पद पर नियुक्ति को अहम माना जा रहा है.

Advertisement
X
भूटान में भारत के राजजूत गौतम बंबावले (फाइल फोटो)
भूटान में भारत के राजजूत गौतम बंबावले (फाइल फोटो)

गौतम बंबावले को पाकिस्तान में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है. दिसंबर में वो टीसीए रघवन की जगह लेंगे. इससे पहले बंबावले भूटान में भारतीय राजदूत के पद पर थे. चीन मामलों के विशेषज्ञ गौतम बंबावले की इस संवेदनशील राजनयिक पद पर नियुक्ति को अहम माना जा रहा है.

बदले गए विदेश मंत्रालय के सचिव
विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) नवतेज सरना को लंदन का हाई कमिश्नर बनाया गया है. सरना इससे पहले इजराइल के राजदूत थे. वहीं मंत्रालय में सचिव (पूर्वी) अनिल वाधवा को रोम का राजनयिक पद सौंपा गया है.

इन दोनों वरिष्ठ अधिकारियों की जगह अमर सिन्हा और अम्रेंद्र कठुआ को सचिव बनाया जाएगा. अफगानिस्तान में भारत के राजदूत रह चुके अमर सिन्हा को पूर्वी देशों से जुड़े मामलों का सचिव बनाया जाएगा. वहीं कठुआ फिलहाल अर्जेंटीना के राजदूत हैं.

सैयद अकबरुद्दीन UN में भारत का स्थाई प्रतिनिधी बनाए गए
विदेश मंत्रालय में अधिकारियों की इस फेरबदल में सबसे बड़ी छलांग मंत्रालय के पूर्व प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने लगाई है. उन्हें संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थाई प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है. अकबरुद्दीन अशोक मुखर्जी की जगह लेंगे. हालांकि इससे पहले वो अक्टूबर में होने वाले भारत-अफ्रीका समिट के चीफ कोओर्डिनेटर पद पर अपनी सेवा देंगे.

Advertisement

पंकज सरन को मॉस्को में राजनयिक रिश्ते की कमान वहीं, भारत-बांग्लादेश के बीच सीमा समझौते में अहम भूमिका निभाने वाले पंकज सरन को मॉस्को का हाई कमिश्नर बनया गया. वो पीएस राघवन की जगह लेंगे. फिलहाल सरन बांग्लादेश में भारत के राजदूत हैं.

Advertisement
Advertisement