scorecardresearch
 

लीबिया से लौटे 216 भारतीय: सैयद अकबरुद्दीन

लीबिया से 216 भारतीय मंगलवार को स्वदेश लौटे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने बताया कि लीबिया से अब तक 2,750 भारतीय लौटे हैं.

Advertisement
X

लीबिया से 216 भारतीय मंगलवार को स्वदेश लौटे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने बताया कि लीबिया से अब तक 2,750 भारतीय लौट चुके हैं.

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘घर जैसी कोई दूसरी जगह नहीं. 216 से अधिक भारतीय जेरबा के रास्ते घर लौटे. अब तक 2750 लौट चुके हैं. यह प्रक्रिया जारी है.’

 

Advertisement
Advertisement