scorecardresearch
 

TMC, कांग्रेस ने संसद में उठाया CBI रेड का मुद्दा, BJP ने गांधीगीरी में विपक्ष को दिए गुलाब

हंगामे के लिए सुर्खियों में रहने वाली लोकसभा के तेवर मंगलवार को कुछ बदले-बदले से दिखे. विपक्षी सांसदों के विरोध का जवाब सत्तारूढ़ बीजेपी के सांसदों ने गुलाब भेंट कर दिया.

Advertisement
X
राज्यसभा में हंगामा
राज्यसभा में हंगामा

संसद में जारी हंगामे के बीच मंगलवार को कुछ अलग नजारा दिखा. लोकसभा में बीजेपी सांसदों ने गांधीगीरी की तो राज्यसभा में विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया. बीजेपी सांसदों ने हंगामा कर रहे अपने साथी सांसदों को फूल भेंट किए.

अलग अंदाज में की यह गुजारिश
लोकसभा में बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी, शरद त्रिपाठी, ददन मिश्रा, रवींद्र कुशवाहा और रामचरित निशाद ने वेल में घुसकर नारेबाजी कर रहे विपक्षी सांसदों को गुलाब के फूल दिए. उनसे गुजारिश की- 'प्लीज...सदन की कार्यवाही चलने दें, ताकि देशहित में काम हो सके.' जब यह सब हो रहा था तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी अपनी सीट पर बैठे रहे.

राज्यसभा में उठा CBI रेड का मसला
दिल्ली सचिवालय और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के घर सीबीआई रेड का मुद्दा भी राज्यसभा में उठा. केजरीवाल के दावे पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि छापेमारी का उनसे कोई लेना-देना नहीं है. सदन में यह मुद्दा तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने उठाया था. सीबीआई ने केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के घर और दफ्तर पर छापा मारा था.

Advertisement

अरुणाचल गवर्नर के मुद्दे पर भी हंगामा
राज्यसभा में कांग्रेसी सांसदों ने अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ज्योति प्रसाद राजखोवा की ओर से बुधवार को विधानसभा के एक विशेष सेक्शन को बुलाए जाने का मुद्दा उठाया और हंगामा किया. कांग्रेस का आरोप है कि राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से सलाह-मशविरा किए बिना ही यह कदम उठाया है. कांग्रेस ने इसे असंवैधानिक बताते हुए कहा कि यह स्पीकर को हटाने की साजिश है. हंगामा के चलते दो बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.

Advertisement
Advertisement