लोकसभा में मनरेगा के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा के अनुराग ठाकुर ने क्रमश: सरकार पर निशाना साधने और बचाव करने के लिए क्रिकेट की भाषा बोलने पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने दोनों को शांत करते हुए कहा कि यह क्रिकेट का मैदान नहीं है बच्चों.
दरअसल प्रश्नकाल के दौरान ग्रामीण विकास मंत्रालय से संबंधित मनरेगा विषय पर पूरक प्रश्न पूछते हुए कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि मंत्रीजी आज बैकफुट पर खेल रहे हैं और इस सरकार के समय मनरेगा में आवंटन में कमी आई है, मजदूरी समय पर नहीं मिल रही है. सदन में सवाल का जवाब ग्रामीण विकास मंत्री वीरेन्द्र सिंह दे रहे थे. इसके बाद पूरक प्रश्न पूछने के क्रम में भाजपा के अनुराग ठाकुर ने कहा कि मंत्री जी बैकफुट पर जरूर खेले लेकिन धोनी की तरह छक्का मार दिया और गेंद बाउंडरी के बाहर जाने के बाद अब कुछ नहीं हो सकता. कांग्रेस सरकार के दौरान आवंटन कम था और पूरी राशि जारी नहीं की गई थी. इसका कांग्रेस के सदस्यों ने विरोध किया इस पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा, ‘यह क्रिकेट का मैदान नहीं है बच्चों, दोनों सिंधिया और ठाकुर बच्चे हैं.'