scorecardresearch
 

लोकसभा स्पीकर ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, कहा- मर्यादा के साथ होगी चर्चा

गुरुवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है, लेकिन बुधवार को उससे पहले दिनभर सदन से बाहर सत्ता पक्ष ने विपक्ष को मनाने का हरसंभव प्रयास किया. दिन में मोदी सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई, वहीं शाम को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सभी दलों के साथ मीटिंग की. बैठक के बाद स्पीकर महोदया ने सभी सम्मानित जनों के लिए डिनर का भी अयोजन किया, जिसमें प्रधानमंत्री ने भी शि‍रकत की.

Advertisement
X
बैठक के दौरान सुमित्रा महाजन
बैठक के दौरान सुमित्रा महाजन

गुरुवार से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है, लेकिन बुधवार को उससे पहले दिनभर सदन से बाहर सत्ता पक्ष ने विपक्ष को मनाने का हरसंभव प्रयास किया. दिन में मोदी सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई, वहीं शाम को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सभी दलों के साथ मीटिंग की. बैठक के बाद स्पीकर महोदया ने सभी सम्मानित जनों के लिए डिनर का भी अयोजन किया, जिसमें प्रधानमंत्री ने भी शि‍रकत की.

सर्वदलीय बैठक की समाप्ति के बाद लोकसभा स्पीकर ने अपनी चिरपरिचित मुस्कुराहट के साथ संदेश दिया कि सब ठीक है और सदन में विपक्ष मर्यादा के साथ सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, 'इस साल बाबा साहब अंबेडकर की 125वीं जन्म जयंती मनाई जाएगी. 26 और 27 नवंबर को 2 दिन हमारी संविधान पर प्रतिबद्धता है इस बात को लेकर चर्चा होगी. इसके बाद सारे बिल लिए जाएंगे. सांसदों से यह सहमति‍ बनी है कि मर्यादाओं का पालन करते हुए सभी जरूरी मुद्दों पर चर्चा हो. अभी इस पर सहमति बनी है.'

Advertisement

'सोमवार को तय करेंगे क्या करना है'
दूसरी ओर, बैठक के बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मीटिंग के दौरान विपक्ष ने अपनी बात रखी. यह आम राय बनी कि दो दिन तक संविधान के प्रस्ताव पर चर्चा होगी. इसके बाद नियमों के मुताबिक नोटिस देंगे और सोमवार से हमलोग बैठकर तय करेंगे कि आगे क्या करना है.'

संसद को पेपर लेस बनाने की कोशिश
लोकसभा स्पीकर ने कहा कि संसद को पेपर लेस करने की कोशिश की जा रही है. इसे आगे बढ़ाया जाएगा. कई और नई चीजों पर पार्लियामेंट की वेबसाइट पर काम चल रहा है. इस कवायद से कागज की बचत होगी और इससे पेपर लेस बनाने की प्रक्रिया में आगे बढ़ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement