बीजू जनता दल (बीजेडी) के अध्यक्ष और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को पूर्व विधायक नवीन नंदा को कोलकाता में 'निंदनीय’ घटना में गिरफ्तारी के बाद पार्टी से निलंबित कर दिया.
बीजेडी सचिव बिजय नायक ने एक बयान में कहा कि यह खबर आयी कि नंदा को कोलकाता में पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसके बाद पटनायक ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया.
नंदा शनिवार को एक स्पा से गिरफ्तार किए गए थे, पुलिस का कहना है कि इस स्पा के भीतर सेक्स रैकेट चल रहा था. कोलकाता पुलिस ने सोमवार को बताया कि शहर के पार्कस्ट्रीट इलाके में ब्यूटी पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का शनिवार को भंडाफोड़ किया गया और 18 लोग गिरफ्तार किये गये.
नंदा ने गिरफ्तार किये जाने की बात तो मानी है लेकिन कहा कि यह उनके खिलाफ साजिश है.
ये भी पढ़ें: अचानक अमीर हुईं 5 तमिल एक्ट्रेस, अब US में सेक्स रैकेट में शामिल होने का खुलासा
न्यूज चैनलों पर दिए बयान में नंदा ने कहा, ‘मैं शनिवार को शाम करीब सात बजे खरीदारी के लिए गया था, उसी बीच किसी ने मेरा मोबाइल फोन और बटुआ चुरा लिया. मैंने पॉकेटमार का पीछा किया और वह स्पा में घुस गया. मैं उसके पीछे पीछे स्पा पहुंच गया और पुलिस ने इस संदेह पर मुझे गिरफ्तार कर लिया कि मैं ग्राहक हूं. चूंकि मेरे पास मोबाइल नहीं था, ऐसे में मैं अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क नहीं कर पाया.’
हालांकि पार्टी ने उनकी यह दलीलें नहीं सुनी और नंदा को बीजेडी से निलंबित कर दिया गया है.