दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में नए साल के आगाज के साथ ही सर्दी का सितम भी बढ़ गया है. राजधानी दिल्ली मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहने का अनुमान है. कोहरे की वजह से राजधानी दिल्ली आने-जाने वाली 64 ट्रेनें देरी से चल रही हैं और 21 ट्रेनों के रद्द करना पड़ा है.
कोहरे की वजह से हवाई यातायात पर भी बुरा असर पड़ा है. दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सुबह विजिबिलिटी काफी कम रही, इसकी वजह से 20 उड़ानों में देरी हुई जबकि 6 उड़ानों के रद्द किया गया है. हालांकि बाद में विजिबिलिटी 250 के पार जाने के बाद उड़ाने तय वक्त से चल रही हैं.
#Delhi Fog conditions continue to prevail in the national capital; Visuals from India Gate: 20 flights delayed, six cancelled; 64 trains delayed, 24 rescheduled and 21 cancelled due to low visibility in the region pic.twitter.com/zUoETcPxdf
— ANI (@ANI) January 2, 2018
राजधानी में नए साल के पहले दिन का स्वागत घने कोहरे के साथ हुआ. सोमवार को IGI एयरपोर्ट पर 500 से अधिक उड़ानों में देरी हुई और 23 उड़ानें रद्द की गईं थीं. बीते दिन सुबह 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजकर 30 मिनट के बीच कोई भी उड़ान नहीं भरी गई क्योंकि रनवे पर 100-125 मीटर आगे कुछ नहीं दिख रहा था. उड़ान के लिए विमान को 125 मीटर से अधिक दृश्यता की जरूरत होती है.