scorecardresearch
 

जारी है सर्दी का सितम, कोहरे के चलते दिल्ली में 64 ट्रेनें लेट, 30 उड़ानों पर भी असर

कोहरे की वजह से हवाई यातायात पर भी बुरा असर पड़ा है. दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सुबह विजिबिलिटी काफी कम रही, इसकी वजह से 20 उड़ानों में देरी हुई जबकि 6 उड़ानों के रद्द किया गया है. हालांकि बाद में विजिबिलिटी 250 के पार जाने के बाद उड़ाने तय वक्त से चल रही हैं.

Advertisement
X
आग में हाथ सेंकते लोग
आग में हाथ सेंकते लोग

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में नए साल के आगाज के साथ ही सर्दी का सितम भी बढ़ गया है. राजधानी दिल्ली मंगलवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहने का अनुमान है. कोहरे की वजह से राजधानी दिल्ली आने-जाने वाली 64 ट्रेनें देरी से चल रही हैं और 21 ट्रेनों के रद्द करना पड़ा है.

कोहरे की वजह से हवाई यातायात पर भी बुरा असर पड़ा है. दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर सुबह विजिबिलिटी काफी कम रही, इसकी वजह से 20 उड़ानों में देरी हुई जबकि 6 उड़ानों के रद्द किया गया है. हालांकि बाद में विजिबिलिटी 250 के पार जाने के बाद उड़ाने तय वक्त से चल रही हैं.

राजधानी में नए साल के पहले दिन का स्वागत घने कोहरे के साथ हुआ. सोमवार को IGI एयरपोर्ट पर 500 से अधिक उड़ानों में देरी हुई और 23 उड़ानें रद्द की गईं थीं. बीते दिन सुबह 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजकर 30 मिनट के बीच कोई भी उड़ान नहीं भरी गई क्योंकि रनवे पर 100-125 मीटर आगे कुछ नहीं दिख रहा था. उड़ान के लिए विमान को 125 मीटर से अधिक दृश्यता की जरूरत होती है.

Advertisement
Advertisement