scorecardresearch
 
Advertisement

पर्दे पर रिलीज अमिताभ-तापसी की सस्पेंस थ्रिलर 'बदला'

aajtak.in | 08 मार्च 2019, 10:56 AM IST

सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी सस्पेंस थ्रिलर ड्रामा 'बदला' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. मूवी में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू लीड रोल में हैं. पिंक के बाद दर्शकों को बिग बी और तापसी को एकसाथ देखने का मौका मिलेगा. मूवी के ट्रेलर को लोगों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. मालूम हो ये मूवी स्पैनिश फिल्म की रीमेक पर बेस्ड है. मर्डर मिस्ट्री में रियल विलन कौन है इसपर सस्पेंस बना हुआ है. बिग बी वकील के रोल में हैं. फिल्म को शाहरुख खान की कंपनी रेड चिली एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे 2200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. बदला का बजट 30 करोड़ बताया जा रहा है.

 

10:19 AM (6 वर्ष पहले)

देखें सस्पेंस से भरपूर फिल्म बदला का ट्रेलर

Posted by :- Hansa Koranga
फिल्म बदला को बॉलीवुड सेलेब्स का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये एक सस्पेंस से भरपूर मर्डर मिस्ट्री है. इसका निर्देशन विद्या बालन स्टारर फिल्म कहानी के निर्देशक सुजॉय घोष ने किया है. देखना होगा कि क्या बदला भी कहानी की तरह दर्शकों का दिल जीत पाएगी.
9:13 AM (6 वर्ष पहले)

बदला में एक और चैलेंजिंग रोल में तापसी पन्नू

Posted by :- Hansa Koranga
तापसी पन्नू को बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार किया जाता  है. पिंक की रिलीज के बाद से उनके करियर ने यू-टर्न लिया. उनकी पिछली फिल्में मुल्क, मनमर्जियां और सूरमा थीं. इनमें तापसी की एक्टिंग की जमकर तारीफ की गई. अब बदला में वे एक और चुनौती भरे रोल के साथ पर्दे पर लौटी हैं.

8:32 AM (6 वर्ष पहले)

बॉलीवुड सेलेब्स को कैसी लगी बदला?

Posted by :- Hansa Koranga
सोशल मीडिया पर फिल्म की काफी तारीफ हो रही है. बी-टाउन सेलेब्स ने भी मूवी देखी. सभी ने अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू के काम की तारीफ की है. साथ ही सुजॉय घोेष के निर्देशन को मास्टरपीस बताया है. मानव कौल और अमृता सिंह के काम को भी सराहा गया है.
8:18 AM (6 वर्ष पहले)

विद्या बालन की 'कहानी' के बाद 'बदला' लेकर आए सुजॉय घोष

Posted by :- Hansa Koranga
सुजॉय घोष के निर्देशन में बनी 'कहानी' को आज भी बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर माना जाता है. इस मूवी ने विद्या बालन के करियर में चार चांद लगाए. सुजॉय की बदला में एक बार फिर सस्पेंस का तड़का लगेगा. देखना होगा मूवी कैसा बिजनेस करती है.
Advertisement
8:12 AM (6 वर्ष पहले)

बॉक्स ऑफिस पर 'बदला' की लुका छुपी-सोनचिड़िया से टक्कर

Posted by :- Hansa Koranga
बदला से पहले बॉक्स ऑफिस पर सोनचिड़िया और लुका छुपी बनी हुई है. हालांकि सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर की मूवी खास कमाल नहीं दिखा पाई. लेकिन कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की कॉमेडी मूवी अच्छा कलेक्शन कर रही है. वहीं अजय देवगन की टोटल धमाल भी अभी तक थियेटर्स में चल रही है. ऐसे में बदला की लुका छुपी और टोटल धमाल से कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
8:07 AM (6 वर्ष पहले)

क्या ये किरदार है बदला का रियल विलेन?

Posted by :- Hansa Koranga
मर्डर मिस्ट्री में रियल विलेन कौन है, इसका राज खुल गया है. खबरों के मुताबिक, इसमें असली खलनायक तापसी के पत‍ि के रोल में दिखने वाले मानव कौल होंगे. ट्रेलर में द‍िखाया गया था कि तापसी का शादी के बाद किसी से अफेयर है. फिर एक रात तापसी के बॉयफ्रेंड का मर्डर हो जाता है. इसी कातिल की तलाश में अमिताभ बच्चन जुटे हुए हैं.
7:58 AM (6 वर्ष पहले)

पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है बदला?

Posted by :- Hansa Koranga
अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू स्टारर मूवी को लेकर बज बना हुआ है. ये साल 2019 की पहली सस्पेंस थ्रिलर मूवी है. पिंक के बाद दोबारा तापसी पन्नू और बिग बी साथ आए हैं. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूवी पहले दिन 3-4 करोड़ की कमाई कर सकती है. बिग बी का स्टारडम और सुजॉय घोष का निर्देशन दर्शकों को सिनेमाघरों की तरफ मोड़ सकता है.
Advertisement
Advertisement