scorecardresearch
 

फरीदाबाद: संपत्ति विवाद को लेकर भाई ने बहन को जलाया

हरियाणा के फरीदाबाद जिले के मूड कालोनी में रक्षा बंधन के दिन एक भाई ने अपनी सगी बहन को पेट्रोल डाल कर जला डाला.

Advertisement
X

हरियाणा के फरीदाबाद जिले के मूड कालोनी में रक्षा बंधन के दिन एक भाई ने अपनी सगी बहन को पेट्रोल डाल कर जला डाला. गम्भीर हालत में जली बहन को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई है.

संपत्ति को लेकर भाई ने बहन को जलाया
ओल्ड फरीदाबाद पुलिस के जांच अधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि इस घटना के आरोपी भाई राजकुमार को हिरासत में ले लिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ओल्ड फरीदाबाद क्षेत्र की मूड कालोनी निवासी मायादेवी के पास यहां काफी जायदाद थी परन्तु उसके कोई लड़का नहीं था. मायादेवी की बेटी रेखा की शादी हो चुकी थी. उसके भाई राजकुमार की नजर अपनी बहन माया की जायदाद पर थी. उसे डर था कि वह अपनी पूरी जायदाद अपनी बेटी व दामाद को दे देगी.

पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार किया
रेखा का कहना है कि इसी बात को लेकर उसका मामा राजकुमार अक्सर उसकी मां से झगड़ा करता था. माया के पड़ोसी हीरालाल का कहना है कि आज भी उनके घर से चीखने चिल्लाने की आवाज आ रही थी और जब वो माया के घर शोर सुनकर पहुंचा तो माया आग की लपटों से घिरी थी. उसने तुरन्त कम्बल डालकर आग बुझाई व उसे अन्य लोगों की मदद से सर्वोदय अस्पताल पहुंचाया. इस बीच राजकुमार भाग गया जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. 45 वर्षीय राजकुमार नहरपार इलाके में रहता था.

Advertisement
Advertisement