अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान फेसबुक संस्थापक और CEO मार्क जकरबर्ग ने कहा कि भारत फेसबुक की टॉप प्रायोरिटी लिस्ट में है. अब जल्द ही इसकी बानगी भी देखने मिलेगी. खबर है कि फेसबुक भारत में अपना पहला ड्रोन तैनात करेगा.
फेसबुक ड्रोन की मदद से पूरी दुनिया में अपनी पहुंच बढ़ाने की तैयारी में है. इसके लिए Internet.org की शुरुआत भी की गई और 'फेसबुक कनेक्टिविटी लैब' का गठन भी किया. भारत के लिए खुशखबरी यह है कि इसकी शुरुआत यहां से होने वाली है. अगर ऐसा होता है तो भारत के कई गांव और कस्बों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी बढ़ेगी.
फेसबुक का कनेक्टिविटी लैब बड़े आकार के ड्रोन विकसित कर रहा है जो सौर ऊर्जा से चलेंगे और सालों तक काम करेंगे. वो आकार में विशाल होंगे लेकिन उनका वजन बहुत ही कम होगा. जकरबर्ग ने भारत में फेसबुक का एक सर्वर बिठाने की भी इच्छा जाहिर की ताकि डेटा आसानी से भेजा जा सके.
'इकोनॉमिक टाइम्स' में छपी खबर के अनुसार फेसबुक के सीईओ और संस्थापक मार्क जकरबर्ग इसके लिए प्रयासरत हैं. वह चाहते हैं कि सभी भारतीय इंटरनेट से जुड़ें. उन्होंने सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात के दौरान एक पायलट प्रोजेक्ट की रूप रेखा रखी.
मंत्री प्रसाद चाहते थे कि फेसबुक भारत सरकार के नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क (एनओएफएन) में मदद करे. ढाई लाख ग्राम पंचायतों को 2017 तक हाई स्पीड ब्रॉडबैंड से जोड़ना इस कार्यक्रम का लक्ष्य है. बताया जाता है कि जकरबर्ग इस कार्यक्रम के लिए तुरंत तैयार हो गए. जकरबर्ग से मुलाकात के दौरान प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने इस बावत ट्वीट भी किया था.
Mr. #MarkZuckerberg
expresses interest in taking Nat'l Optical Fiber Network (#NOFN) forward http://t.co/t2EzLhfn4k #ZuckerberginIndia (7/n)
— PIB India
(@PIB_India) October 10,
2014
जकरबर्ग ने कहा कि वह 21 हजार करोड़ रुपए की इस योजना में मदद को तैयार हैं. उन्होंने इसके लिए वैकल्पिक टेक्नोलॉजी जैसे ड्रोन
और सैटेलाइट संचार व्यवस्था की भी बात की. उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी भारत में खासकर सीमान्ध्र में ऐसी परियोजना की टेस्टिंग
करना चाहेगा.