scorecardresearch
 

Facebook के संस्थापक जकरबर्ग अगले हफ्ते आएंगे भारत, मोदी से होगी मुलाकात

फेसबुक के सह-संस्थापक मार्क जकरबर्ग एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अगले हफ्ते भारत पहुंचेंगे. सूत्रों के मुताबिक, जकरबर्ग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट की मुख्य संचालन अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग के जुलाई 2014 में हुए दौरे के तीन महीने बाद जकरबर्ग भारत पहुंच रहे हैं.

Advertisement
X

फेसबुक के सह-संस्थापक मार्क जकरबर्ग एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अगले हफ्ते भारत पहुंचेंगे. सूत्रों के मुताबिक, जकरबर्ग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग साइट की मुख्य संचालन अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग के जुलाई 2014 में हुए दौरे के तीन महीने बाद जकरबर्ग भारत पहुंच रहे हैं. भारत फेसबुक का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है.

अपनी यात्रा के दैरान सैंडबर्ग ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ मुलाकात की थी और कहा था, ‘अमेरिका के बाद भारत में फेसबुक का सर्वाधिक इस्तेमाल हो रहा है. यहां फेसबुक के विस्तार की असीम संभावना है. यह पहले से ही भारत में अत्यंत लोकप्रिय है.’ उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात की थी.

जकरबर्ग यहां दो दिनों तक चलने वाले इंटरनेट डॉट ओआरजी सम्मेलन (9 एवं 10 अक्टूबर) में हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे हैं. इस सम्मेलन का लक्ष्य लोगों तक इंटरनेट पहुंच को साध्य बनाना है.

Advertisement
Advertisement