जरा सोचिए, कितना अच्छा हो अगर आपकी तबीयत ठीक न हो और बस मोबाइल के एक क्लिक से आपको ऑफिस से छुट्टी मिल जाए! न बॉस से कचकच न ईमेल या एप्लिकेशन लिखने की झंझट. सेल्फी के इस युग में काश यह संभव हो जाए. बहरहाल, यह भविष्य की सोच है, लेकिन ऐसी सोची इन दिनों चर्चा में है.
दरअसल, इस पूरे कवायद की शुरुआत सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटिर पर हुई है. यानी अगर आपकी तबीयत ठीक नहीं है तो अपने ऑफिस को बीमारी का सबूत देने के लिए सोशल साइट के अकाउंट से अपनी बीमारी की सेल्फी डालिए. अध्ययन के मुताबिक, ट्विटर के #sickselfies हैशटैग पर बहुत से लोग अपनी बीमारी की तस्वीरें डाल रहे हैं.
#SickSelfies 😷😪😞 pic.twitter.com/nxqsTYuLao
— leandrea. (@TaylorGang143) April 22, 2014
सर्वे करने वाली वेब कूपन साइट वाउचरक्लाउड ने बताया, #sickselfies अपलोड करने का आम प्रयोजन अपने दोस्तों और सहकर्मियों को बीमारी का सबूत देना है. इसके तहत शोधकर्ताओं ने 18 से 45 साल तक की उम्र के 2,300 लोगों से पूछा कि वे सेल्फी कब और क्यों अपलोड करते हैं. लगभग आधे लोगों ने जवाब दिया कि वे बीमारी का नाटक करने के लिए तस्वीरें अपलोड करते हैं. शोधकर्ताओं बताया, 'हर प्रतिभागी ने शोध से पहले शोधकर्ताओं को बताया था कि उनके पास कैमरे वाला स्मार्टफोन है और वे सोशल मीडिया खातों पर सक्रिय हैं.'
#sickselfies 🌵🌵 pic.twitter.com/So4YpUJzfN
— arivel (@iam_avam) October 2, 2014
शोध में पाया गया कि 19 फीसदी लोगों ने बीमारी की तस्वीरें यह दिखाने के लिए साझा की कि उनकी तबियत ठीक नहीं है. 41 फीसदी ने बताया कि उन्होंने सेल्फी अपने घर में लीं. लगभग 15 फीसदी लोगों ने कहा उन्होंने दोस्तों और प्रेमी की सहानुभूति पाने के लिए सेल्फी अपलोड की, जबकि 9 फीसदी लोग दोस्तों और फॉलोवर्स का ध्यान आकर्षित करना चाहते थे.