बिहार के शेखपुरा जिले के दो गांवों में जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. कारेगांव की महिला सरपंच के घर से पांच क्विंटल विस्फोटक बरामद किया गया है.
शेखपुरा के एसडीएम विनोद कुमार ने बताया, गुप्ता सूचना के आधार पर पहले शेखपुरा थाने के कारे गांव की महिला सरपंच कमला देवी के पति रामाशीष बिन्द के घर में छापा मारकर पांच क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया.
सिंह ने बताया कि मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि विस्फोटक क्यों रखा गया था. उन्होंने बताया कि इस मामले की एक प्राथमिकी शेखपुरा थाने में दर्ज करा दी गई है, जिसमें सरपंच के पति रामाशीष बिन्द और सुरेश शर्मा को अभियुक्त बनाया गया है.