अगर आप बचत के लिए ईपीएफ पर आश्रित हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. आपके इम्पलॉयी प्रॉविडेंट फंड पर अब ज्यादा ब्याज मिलेगा.
प्रॉविडेंट फंड ट्रस्टीज ने ईपीएफ में साढ़े नौ (9.5) पर्सेंट के हिसाब से इंटरेस्ट देने का फैसला किया है. इंटरेस्ट की यह दर साल 2010-11 के लिए होगी. ईपीएफ के इंटरेस्ट रेट में इजाफे का फायदा प्राइवेट और पब्लिक, दोनों ही सेक्टरों के कर्मचारियों को मिलेगा.
इससे करीब 4 करोड़ 71 लाख नौकरीपेशा लोगों को फायदा होगा. अभी तक ईपीएफ पर साढ़े आठ (8.5) पर्सेंट की दर से ब्याज मिलता था.