scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल में 8 नवजातों की अस्पताल में मौत

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में एक सरकारी अस्पताल में शुक्रवार से कम से कम आठ नवजात शिशुओं की मौत हो चुकी है.

Advertisement
X

पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में एक सरकारी अस्पताल में शुक्रवार से कम से कम आठ नवजात शिशुओं की मौत हो चुकी है.

देबेन महतो सदर अस्पताल के अधीक्षक नीलांजना सेन ने मौतों की पुष्टि करते हुए कहा कि कई शिशुओं का वजन बहुत कम था. सेन ने बताया, 'पिछले 48 घंटों के दौरान आठ शिशुओं की मौत हो गई. सभी कुछ दिन पहले ही पैदा हुए थे. लेकिन यह कोई खबर नहीं बनती है, क्योंकि सभी शिशुओं का वजन बहुत कम था और वे कमजोर थे.'

गौरतलब है कि पिछले साल जून में इस अस्पताल में एक दर्जन से अधिक नवजात शिशुओं की मौत हुई थी.

Advertisement
Advertisement