पिछले 10 सालों में अपने सात नवजात बच्चों की हत्या के आरोप में एक अमेरिकी महिला को गिरफ्तार किया गया है.
खबर के मुताबिक 39 वर्षीय मेगन हंट्समैन नाम की महिला ने 1996 से 2006 के दौरान चुपचाप बच्चों को जन्म दिया और फिर उनकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं महिला ने बच्चों की लाश को बक्से में बंद कर घर के गैरेज में ठिकाने लगा दिया.
इस दर्दनाक षड्यंत्र का खुलासा शनिवार को उस वक्त हुआ जब मेगन का पूर्व पति डैरेन वेस्ट गैरेज की सफाई कर रहा था. आपको बता दें कि दोनों इस घर में 2011 तक साथ रहते थे. पड़ोसियों के मुताबिक मेगन उसी साल घर छोड़कर चली गई थी.

मेगन का पूर्व पति डैरेन फिर से अपने पुराने घर में लौटने की सोच रहा था और शनिवार को वह गैरेज की सफाई करने पहुंचा. यह घर डैरेन के मात-पिता का है. सफाई के दौरान डैरेन को एक बक्सा मिला, जिसमें से बहुत तेज बू आ रही थी. जब उसने बॉक्स खोला तो उसमें नवजात बच्चे की लाश थी. उसने तुरंत पुलिस को बुलाया. पुलिस ने वहां पहुंचकर ऐसे ही 6 और बक्से बरामद किए. हर बक्से से एक बच्चे की लाश बरामद की गई.
हालांकि, पुलिस ने यह साफ नहीं किया है कि मेगन ही इन बच्चों की मां है, लेकिन उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा है कि इस मामले में 39 साल की एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की प्रेस रिलीज के मुताबिक, 'जांच के दौरान पता चला है कि पिछले 10 सालों में एक 39 वर्षीय महिला ने बच्चों को जन्म दिया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया'.
बच्चों की हत्या के वास्तविक कारण का अभी खुलासा नहीं किया गया है. पुलिस के मुताबिक महिला का पूर्व पति उनमें से कुछ बच्चों का पिता हो सकता है, लेकिन डीएनए टेस्ट के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी. हत्या के किसी भी मामले में वह संदिग्ध नहीं है. पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमें नहीं लगता कि डैरेन को इन हत्याओं के बारे में कुछ भी पता था'.

जब पुलिस से पूछा गया कि ऐसा कैसे हो सकता है कि महिला के साथ रहने के बावजूद डैरेन को प्रेग्नेंसी के बारे में पता नहीं था, पुलिस ने कहा, 'यह बहुत बड़ा सवाल है. यह वाकई हैरान करने वाली बात है'.
गौरतलब है कि मेगन और डैरेन की तीन और बेटियां हैं जो खुशकिस्मती से जिंदा हैं. सबसे बड़ी बेटी 20 साल की और सबसे छोटी बेटी 13 साल की है.