पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी स्थित उत्तर बंगाल मेडिकल कालेज व अस्पताल में बीते दिन से लेकर अब तक 15 नवजात शिशुओं की मौत हो चुकी है.
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अमरेंद्र नाथ सरकार ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के पीछे जन्म के दौरान कम वजन, संक्रमण और कुछ अन्य कारण हैं.
उन्होंने कहा, 'हर दिन करीब 100-150 शिशु गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती होते हैं. उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने कहा कि बच्चों की मौत के लिए यदि कोई दोषी पाया गया, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.