scorecardresearch
 

देश भर में ईद-उल-अजहा की धूम, लोगों ने की अमन के लिए दुआएं

पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-अजहा (बकरीद) मनाई जा रही है. इस पाक मौके पर कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश के सभी मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की जा रही है.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश में नमाज अदा करते लोग (तस्वीर-ANI)
मध्य प्रदेश में नमाज अदा करते लोग (तस्वीर-ANI)

पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-अजहा (बकरीद) मनाई जा रही है. कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश के सभी मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की जा रही है. इस मौके पर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के मद्देनजर कड़े इंतजाम किए गए हैं. लोगों को कई परेशानी न हो इसके लिए प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं. ईद के मौके पर वहां भी खुशी और जश्न का महौल देखा जा रहा है. स्थानीय मस्जिदों में लोगों ने ईद-उलज-अजहा की नमाज अदा की.

कश्मीर में बकरीद को देखते सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं. स्थानीय प्रशासन की ओर से घरों पर एलपीजी और सब्जियां भेजी जा रही हैं. छुट्टी के दिन घाटी में बैंक और करीब 3,557 राशन की दुकानें खुली रहेंगी.

जम्मू-कश्मीर में ईद के मौके पर लोग नमाज अदा करते नजर आए. श्रीनगर के मोहल्ला मस्जिद में लोगों ने नमाज अदा की. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने मिठाइयां भी बांटी.

Advertisement

srinagar_081219100058.jpgश्रीनगर में नमाज अदा करते लोग

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दिल्ली की कश्मीरी गेट स्थित पुंजा शरीफ दरगाह पर ईद-उल-अजहा (बकरीद)  की नमाज अदा की.

mukhtar-abbas-naqvi_081219074954.jpgनमाज अदा करते केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (सोर्स-ANI)

मध्य प्रदेश में भी लोगों ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज ईदगाह मस्जिद में अदा की.

5_081219075138.jpgमध्य प्रदेश में नमाज आदा करते बच्चे (फोटो- ANI)

दिल्ली में जामा मस्जिद के सामने भी लोगों ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नामाज अदा की. इस दौरान जामा मस्जिद के आस पास हजारों लोग मौजूद रहे.

jama-masjid_081219075329.jpgजामा मस्जिद पर नमाज अदा करते लोग (फोटो- ANI)

महाराष्ट्र में हमिदिया मस्जिद के सामने ईद-उल-अजहा (बकरीद) की  लोगों ने नमाज आदा की. इस पाक मौके पर बच्चे बूढ़े और बड़े सभी शामिल रहे.

2_081219075521.jpgहमिदिया मस्जिद में नमाज अदा करते लोग (फोटो-ANI)

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी नमाज के दौरान कड़ी सुरक्षा रही. शाह जमाल ईदगाह में लोगों ने नमाज अदा की. इस दौरान ड्रोन के जरिए लोगों पर निगरानी रखी जा रही है.

aligarh_081219081451.jpgअलीगढ़ में नमाज अदा करते लोग (फोटो-ANI)

ईद और स्वतंत्रता दिवस के मद्देनज़र बढ़ाई गई सुरक्षा

अनुच्छेद 370 में किए गए हालिया बदलाव के बाद से ही जम्मू और कश्मीर में धारा 144 लागू है. मोबाइल फोन-इंटरनेट की सुविधा बंद है. इस बीच ईद से पहले लोगों को छूट दी गई है, बाजार में भी हलचल दिखी थी और लोग खरीदारी के लिए बाहर निकले थे. प्रशासन की तरफ से सुरक्षा बढ़ाई गई है, ताकि किसी तरह की स्थिति से निपटा जा सके.

Advertisement

आम लोगों को त्योहार के दिनों में किसी तरह की दुविधा ना हो, इसलिए छुट्टी में भी बैंक खुले रखने का आदेश दिया गया है. साथ ही साथ 3500 से अधिक राशन की दुकानें भी खुली रहेंगी. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल अभी भी घाटी में ही हैं और हर तरह से नज़र बनाए हुए है.

Advertisement
Advertisement