scorecardresearch
 

J-K: करगिल में ईद के लिए खुले बाजार, इंटरनेट और मोबाइल सेवा पर अभी भी रोक

करगिल में आज यानी शनिवार को हालात सामान्य हैं. ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने ईद के चलते विरोध प्रदर्शन रद्द कर दिया है. वहीं ईद के लिए बाजार खुल गए हैं. हालांकि इंटरनेट और मोबाइल सेवा पर अभी भी रोक जारी है.

Advertisement
X
कश्मीर में खुले बाजार
कश्मीर में खुले बाजार

ईद से पहले जम्मू में अमन-चैन की वापसी होती दिखाई दे रही है. करगिल में आज यानी शनिवार को हालात सामान्य हैं. ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने ईद के चलते विरोध प्रदर्शन रद्द कर दिया है. वहीं ईद के लिए बाजार खुल गए हैं. हालांकि इंटरनेट और मोबाइल सेवा पर अभी भी रोक जारी है.

बता दें कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग केंद्रशासित प्रदेश बना दिया है. जिसके चलते श्रीनगर में लगातार विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर करगिल में धारा 144 लगा दी गई थी.

वहीं आज हालात सामान्य हुए हैं. बाजारों में ईद की खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ी है. लद्दाख और लेह के बाजारों में रौनक लौटती दिखाई दे रही है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के लोग शांतिपूर्ण माहौल में ईद का त्योहार मना सके इसके लिए राज्य प्रशासन के साथ ही सुरक्षा एजेंसियों ने पुख्ता इंतजाम किए हैं.

Advertisement

जम्मू की सड़कों पर पांच दिन बाद शनिवार को रौनक देखने को मिल रही है. प्रशासन ने हालत सुधरते देख यहां से धारा-144 हटा ली है, जिसके बाद जम्मू की सड़कों पर आम दिनों की तरह हलचल देखी गई.

जम्मू में आज दुकानें, बाजार और स्कूल कॉलेज खुले हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के 10 जिलों में हालात सामान्य है. हालांकि, जम्मू क्षेत्र में इंटरनेट सेवाओं पर रोक अभी भी जारी रहेगी.

Advertisement
Advertisement