scorecardresearch
 

श्रीनगर: ईद से पहले इमामों से मिले डीएम और डिप्टी कमिश्नर, लिया तैयारियों का जायजा

श्रीनगर के डिप्टी कमिश्नर शाहिद चौधरी ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि सोमवार से घाटी में शांति है और पत्थरबाजी का कोई बड़ा मामला सामने नहीं आया.

Advertisement
X
श्रीनगर में महिला सुरक्षाकर्मी से हाथ मिलाता बच्चा (फोटो-IANS)
श्रीनगर में महिला सुरक्षाकर्मी से हाथ मिलाता बच्चा (फोटो-IANS)

जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य हैं. ईद से पहले बाजारों में चहल-पहल फिर लौट आई है. इस बीच रविवार को श्रीनगर के जिलाधिकारी और डिप्टी कमिश्नर ने बकरीद से पहले इमामों से मुलाकात की और ईद की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अलग अलग इलाकों का दौरा किया.

श्रीनगर के डिप्टी कमिश्नर शाहिद चौधरी ने आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि सोमवार से घाटी में शांति है और पत्थरबाजी का कोई बड़ा मामला सामने नहीं आया. चौधरी ने कहा कि कश्मीर में हालात काबू में हैं और ईद शांति से गुजरने की उम्मीद है.

श्रीनगर के डीसी ने कहा कि 'हम लोग धार्मिक नेताओं से बात कर रहे हैं, उम्मीद है ईद शांतिपूर्वक मनेगी. स्थानीय स्तर पर पुलिस की ओर से कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. केंद्र का इस निर्णय में कोई रोल नहीं है.' डीसी शाहिद चौधरी ने कहा कि अब तक पत्थरबाजी की कोई घटना सामने नहीं आई है. हालात शांतिपूर्ण रखने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं.

Advertisement

दूसरी ओर सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का 15 अगस्त को घाटी जाने की संभावना नहीं है. शेर-ए कश्मीर स्टेडियम में राज्यपाल ही तिरंगा फहराएंगे. सूत्रों के मुताबिक, अगले तीन दिन तक आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है.

प्रधान सचिव और जम्मू कश्मीर सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने कहा कि 'लोग खरीदारी के लिए घरों से निकल रहे हैं. लोगों को अन्य जरूरी सामान खरीदते भी देखा जा रहा है. जहां कहीं भी ऐसी सूचना मिल रही है कि लोग श्रीनगर जाना चाह रहे हैं, तो उन्हें सेवा मुहैया कराने की पूरी कोशिश की जा रही है. पुलिस ने इस बारे में सब कुछ स्पष्ट कर दिया है, इसलिए इसमें और कुछ कहने की जरूरत नहीं.'

Advertisement
Advertisement