scorecardresearch
 

DLF के मालिक की बेटी रेणुका तलवार ने लुटियंस में खरीदा 435 करोड़ का बंगला

डीएलएफ के मालिक केपी सिंह की बेटी रेणुका तलवार ने दिल्ली के पृथ्वीराज रो़ड पर 435 करोड़ का बंगला खरीदा है. दिल्ली के लुटियंस में इसे अब तक की सबसे बड़ी डील बताई जा रही है.

Advertisement
X
केपी सिंह
केपी सिंह

डीएलएफ के मालिक केपी सिंह की बेटी रेणुका तलवार ने दिल्ली के पृथ्वीराज रो़ड पर 435 करोड़ का बंगला खरीदा है. दिल्ली के लुटियंस में इसे अब तक की सबसे बड़ी डील बताई जा रही है.

अंग्रेजी अखबार 'द इकॉनमिक टाइम्स' के मुताबिक, यह बंगला रियल स्टेट डेवलपर टीडीआी इंफ्राकॉर्प डेवेलपर के मैनेजिंग डायरेक्टर कमल तनेजा ने बेचा है. 4925 वर्ग मीटर के प्लॉट में स्थित यह बंगला 1189 वर्ग मीटर में फैला है. बंगले को 8.8 लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से बेचा गया है. मौजूदा सर्कल रेट के हिसाब से बंगले की कीमत 383 करोड़ रुपये है.

पृथ्वीराज रोड के इलाके में आखिरी सबसे बड़ी प्रॉपर्टी डील 173 करोड़ रुपये की हुई थी. सितंबर 2015 में शाही एक्सपोर्ट के मालिक हरीश अहूजा ने 2650 वर्ग मीटर के प्लॉट में 836 वर्ग मीटर में बना बंगला बेचा था. इसकी कीमत 6.53 लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से लगाई गई थी.

Advertisement

रेणुका तलवार के पति जीएस तलवार डीएलएफ में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. उनके पिता केपी सिंह के पास लुटियंस दिल्ली में पहले ही से डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर दो बंगले हैं.

Advertisement
Advertisement