तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मंदिर उत्सव के दौरान हुई एक शख्स की मौत हो गई. कुयवांकुडी स्थित सुब्बैय्या मंदिर में 10 अप्रैल से चल रहे उत्सव के तहत थीमिधि थिरुविऴा कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में श्रद्धालु अंगारों पर चलकर अपनी मन्नत पूरी करते हैं.
इसी परंपरा के तहत 56 वर्षीय केशवन, जो वलंधरवई गांव के रहने वाले थे, अंगारों की अग्निकुंड पर चले. शुरुआत में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन जैसे ही केशवन दौड़ते हुए आगे बढ़े, उनका संतुलन बिगड़ गया और वह अंगारों पर गिर पड़े.
अंगारों पर चलते हुए गिर पड़ा 56 साल का शख्स
वहां मौजूद बचाव दल ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनके शरीर का एक बड़ा हिस्सा जल चुका था. उन्हें गंभीर हालत में जिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
यह पूरी घटना वहां मौजूद किसी शख्स द्वारा अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर ली गई. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि केशवन किस तरह गिरते हैं और लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़ पड़ते हैं.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
यह घटना श्रद्धालुओं के बीच शोक और चिंता का विषय बन गई है. त्योहार की खुशी अचानक मातम में बदल गई. स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.