दिल्ली में एक बार फिर एक मासूम बच्ची दरिंदों के हवस का शिकार हुई है. मामला उत्तर पूर्वी दिल्ली के जी टी बी एन्क्लेव के ताहिरपुर गांव का है जहां पहली क्लास में पढ़ने वाली एक मासूम के साथ बलात्कार किए जाने की घटना सामने आई है.
बताया जा रहा है कि ताहिरपुर इलाके में रहने वाली इस मासूम को उसके पड़ोसी रविंदर (33 वर्ष) ने बिस्किट देने का लालच दे घर के अन्दर बुलाया और फिर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया.
पुलिस ने छात्रा को मौके से बेहोशी के हालत में बरामद कर जी टी बी अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. आरोपी पर धारा 376 और पोस्को को तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.