scorecardresearch
 

मणिपुर: दो गुटों में हिंसक झड़प के बाद अनिश्चितकालीन कर्फ्यू जारी

मणिपुर के चंदेल जिले में मंगलवार को भड़की हिंसा के बाद अशांति का माहौल है. सीमावर्ती इलाकों में बुधवार को भी कर्फ्यू जारी रहा. प्रदर्शनकारियों ने इनर लाइन परमिट (ILP) सिस्टम लागू करने की मांग जारी रखी.

Advertisement
X
कई दुकानों और होटलों में लगाई आग
कई दुकानों और होटलों में लगाई आग

मणिपुर के चंदेल जिले में मंगलवार को भड़की हिंसा के बाद अशांति का माहौल है. सीमावर्ती इलाकों में बुधवार को भी कर्फ्यू जारी रहा. प्रदर्शनकारियों ने इनर लाइन परमिट (ILP) सिस्टम लागू करने की मांग जारी रखी.

इसके पहले मंगलवार को मोरेह में ILP के समर्थन में निकाली गई रैली में हिंसा भड़क उठी. शरारती तत्वों ने कई दुकानों और होटलों में आग लगा दी और कई जगह लूटपाट भी की. दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में काफी नुकसान हुआ है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों को मौके पर भेजा गया. हालात पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों के अलावा इंफाल से आईजी (पुलिस) को भी मौके पर भेजा गया. सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और सिविल सोसायटी के लोग भी मोरेह में शांति बहाली के प्रयास में लगे हैं.

 

Advertisement
Advertisement