scorecardresearch
 

मणिपुर: चंदेल में कमांडो कैंप के पास धमाका, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

मणिपुर के चंदेल जिले के मोरे इलाके में धमाके की खबर है. यह धमाका राज्य पुलिस कमांडो कैंप और नौवीं असम राइफल बटालियन के हेडक्वार्टर से थोड़ी दूरी पर हुआ.

Advertisement
X
chandel Manipur
chandel Manipur

मणिपुर के चंदेल जिले के मोरे इलाके में धमाके की खबर है. यह धमाका राज्य पुलिस कमांडो कैंप और नौवीं असम राइफल बटालियन के हेडक्वार्टर से थोड़ी दूरी पर हुआ.

अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. गौरतलब है कि चंदेल जिले में ही उग्रवादियों ने 4 जून को घात लगा हमला किया था , जिसमें 18 जवानों की मौत हो गई थी. इसी के बाद सेना ने मंगलवार को म्यांमार सीमा पर क्रॉस-बॉर्डर ऑपरेशन को अंजाम देकर 38 उग्रवादियों को ढेर कर दिया था.

ऐसे हुआ था हमला
आईईडी विस्फोट के बाद आतंकियों ने आरपीजी और स्वचालित हथियारों से सेना के चार वाहनों के काफिले पर भारी गोलीबारी शुरू कर दी. सेना के प्रवक्ता कर्नल रोहन आनंद ने दिल्ली में बताया, ‘हमले में 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए और 11 घायल हो गए.’ पुलिस ने बताया कि एक संदिग्ध आतंकी भी मारा गया है. हमला सुबह नौ बजे के आसपास तब हुआ जब गश्ती दल पारालोंग और चारोंग गांवों के बीच में एक स्थान पर पहुंचा था.

Advertisement
Advertisement