scorecardresearch
 
Advertisement

देश में कोरोना से 24वीं मौत, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1000 के पार

aajtak.in | 31 मार्च 2020, 7:13 AM IST

 देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1000 के पार चली गई है. जबकि अब तक इस वायरस से 24 लोगों की जान गई है. वहीं मध्य प्रदेश में एक पत्रकार के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. वो कमलनाथ की बतौर सीएम आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने पहुंचे थे. पत्रकार की बेटी लंदन से लौटी थी, जिन्हें क्वारनटीन रहने को कहा गया था. इसके बावजूद पत्रकार ने नियमों की अनदेखी की. बाद में पत्रकार और उनकी बेटी दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस वजह से अब पूर्व सीएम कमलनाथ भी क्वारनटीन हो गए हैं. 

 

 

5:57 AM (5 वर्ष पहले)

इटली में अब तक 10 हजार मौतें

Posted by :- Tirupati Srivastava
इटली में मरने वालों की संख्या शनिवार को 10,000 के पार पहुंच गई है. 28 मार्च को इटली में 889 लोगों की मौत हुई. इधर, पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस के करीब 12 हजार संदिग्ध मामले सामने आए है.
5:51 AM (5 वर्ष पहले)

ड्रोन से निगरानी

Posted by :- Tirupati Srivastava
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लॉकडाउन के मद्देनजर निगरानी के लिए पुलिस ने ड्रोन तैनात किए हैं.
3:20 AM (5 वर्ष पहले)

47 निजी लैब तैयार

Posted by :- Tirupati Srivastava
covid19 की जांच के लिए 47 निजी लैब तैयार हैं. यहां संदिग्धों के सैंपल की जांच होगी.
2:46 AM (5 वर्ष पहले)

मदद के लिए देंगे एक दिन की सैलरी

Posted by :- Tirupati Srivastava
कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए ऑल इंडिया IRS एसोसिएशन ने एक दिन की सैलरी देने का फैसला किया है.

Advertisement
10:55 PM (5 वर्ष पहले)

बीएसएफ में मिला कोरोना पॉजिटिव अफसर

Posted by :- Varun Shailesh
सीमा सुरक्षा संगठन यानी बीएसएफ में कोरोना पॉजिटिव का केस सामने आया है. मध्य प्रदेश के टनकपुर में तैनात एक बीएसएफ अफसर कोरोना पॉजिटिव मिला है. बताया जा रहा है कि अफसर की पत्नी 15 दिन पहले ब्रिटेन से लौटी थी. बहरहाल, यह अफसर 15 से 19 मार्च के बीच एडीजी, आईजी रैंक के अधिकारियों के साथ कई बैठकें कर चुका है. अब सभी अफसरों को क्वारनटीन किया गया है.
9:50 PM (5 वर्ष पहले)

पीएम केर्स में दान करने की अपील

Posted by :- Varun Shailesh

9:44 PM (5 वर्ष पहले)

बीसीसीआई ने पीएम केयर्स फंड में दिए 51 करोड़

Posted by :- Varun Shailesh
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए 'पीएम-केयर्स' (PM-CARES) नाम से फंड बनाया है. इसके बाद फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने इस फंड में 25 करोड़ रुपये का अंशदान देने की जानकारी ट्वीट कर दी है. वहीं लोकसभा स्पीकर ने सांसदों से दान करने की अपील की. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसमें 51 करोड़ रुपये दान किए हैं.
9:00 PM (5 वर्ष पहले)

पलायन पर प्रियंका गांधी बोलींं- लोगों को भगवान भरोसे छोड़ा

Posted by :- Varun Shailesh
7:38 PM (5 वर्ष पहले)

घर जाने को दिल्ली बॉर्डर पर हजारों लोग उमड़े

Posted by :- Varun Shailesh
लॉकडाउन केरा चौथे दिन देशभर में मजदूरों का अपने-अपने घर के लिए पलायन एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आया है. इससे निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने कई कदम उठाए हैं. दिल्ली एनसीआर का हाल बुरा है, जहां मजदूर, रिक्शाचालक और फैक्ट्री कर्मचारी अपने अपने गांव की ओर लौटने के लिए हजारों की तादाद में निकल पड़े हैं. लेकिन सिर्फ दिल्ली एनसीआर नहीं बल्कि देश के दूसरे छोटे बड़े शहरों से भी लोगों का पलायन यूं ही जारी है. चाहे वो कानपुर हो, सोनीपत हो या फिर सिरसा या आगर मालवा.
Advertisement
7:31 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर हजारों फंसे, राहुल ने सरकार को घेरा

Posted by :- Varun Shailesh
6:15 PM (5 वर्ष पहले)

सभी राज्यों के लिए मांगा पैकेज

Posted by :- Varun Shailesh
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र है. कोरोना वायरस निपटने के लिए देश के सभी राज्यों के लिए एकमुश्त एक लाख करोड़ के पैकेज की मांग की है.
6:03 PM (5 वर्ष पहले)

अक्षय कुमार की अपील-जान है तो जहान है, करें दान

Posted by :- Varun Shailesh
5:48 PM (5 वर्ष पहले)

प्रवासी मजदूरों के लिए 600 बसें तैनात

Posted by :- Varun Shailesh
राजस्थान सरकार ने लॉकडाउन के कारण प्रवासी मजदूरों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. जो प्रवासी मजदूर और श्रमिक राजस्थान के शहर छोड़कर जा रहे हैं उन्हें पहुंचाने के लिए 600 बसों का इंतजाम किया है. हालांकि इस इंतजाम के बावजूद जयपुर बस अड्डे पर श्रमिकों की भीड़ देखी जा रही है.
5:37 PM (5 वर्ष पहले)

बिहार में मिला एक और केस

Posted by :- Varun Shailesh
बिहार में एक और कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है. इस बार एक महिला कोरोना से संक्रमित मिली है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना वायरस से पीड़ितों की संख्या बढ़कर 10 हो चुकी है.
Advertisement
5:33 PM (5 वर्ष पहले)

शहर न छोडें,रहने,खाने का होगा इंतजाम: केजरीवाल

Posted by :- Varun Shailesh
मजदूरों के पलायन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सभी तरह के इंतजाम का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर इतनी बड़ी संख्या में शहर छोड़कर जाएंगे तो कोरोना के मामलों में तेज़ी आएगी. स्कूल में नाइट शेल्टर का इंतजाम कर रहे हैं, जहां खाने पीने का इंतजाम है. लोगों से निवेदन है कि वो घर न जाएं. आज से 1000 दुकानों में राशन पहुंच गया है. 7.5 प्रति किलो प्रति व्यक्ति राशन 71 लाख लोगों को मिलेगा. हर विधायक का एक प्रतिनिधि सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखेगा.
4:42 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना से लड़ने को स्पेशल हेल्पलाइन नंबर जारी

Posted by :- Varun Shailesh
4:38 PM (5 वर्ष पहले)

बीजेपी के सांसद, विधायक करें मदद: जेपी नड्डा

Posted by :- Varun Shailesh
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों से अपना एक महीने का वेतन कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करने को कहा है.
4:31 PM (5 वर्ष पहले)

एम्स में बनेगा कोरोना सेंटर: स्वास्थ्य मंत्रालय

Posted by :- Varun Shailesh
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्य सरकारों से कहा है कि वो मजदूरों के टेस्ट की व्यवस्था करें. केंद्र ने राज्य सरकारों से कहा है कि पलायन कर रहे मजदूरों को रोका जाए और उनके भोजना और रहने का इंतजाम किया जाए. साथ ही मजदूरों और बेघरों के लिए दवा का भी इंतजाम किया जाए. कोरोना मरीजों के इलाज के लिए एम्स एक सेंटर भी बनाया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य ने लोगों ये भी अपील की है कि ये लड़ाई हम सबकी है, प्लीज सहयोग करें.
4:21 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना से गुजरात में एक और मौत

Posted by :- Varun Shailesh
अहमदाबाद में एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई है.मरने वाली महिला की उम्र 46 साल की है जिसे मधुमेह और ब्लडप्रेशर की समस्या है. गुजरात में कोरोना से मरने वालों की तादाद 4 हो चुकी है. अब तक कोरोना के 54 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.
Advertisement
4:18 PM (5 वर्ष पहले)

एक जिलाधिकारी की अपील

Posted by :- Varun Shailesh
कोरोना वायरस के संकट से बचाओ और राहत कार्यों में मदद करना चाहते हैं तो गौतमबुद्ध जिला अधिकारी के सरकारी खाते में धनराशि ट्रांसफर कर सकते हैं. इसके लिए डीएम बीएन सिंह ने अपने सरकारी खाते की डिटेल पब्लिक से शेयर की है.

बैंक का नाम - STATE BANK OF INDIA

खाता धारक का नाम- जिला अधिकारी गौतमबुद्ध नगर
खाता संख्या-30049902873
IFSC Code- SBIN0005106
3:58 PM (5 वर्ष पहले)

मजदूरों का सामूहिक पलायन रोकें राज्यः अमित शाह

Posted by :- Varun Shailesh
कोरोना के चलते लॉकडाउन के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की और प्रवासी मजदूरों के पलायन को रोकने को कहा है. साथ ही बेघरों, मजदूरों को रहने का इंतजाम करने, भोजन, दवा और कपड़ा मुहैया कराने को भी कहा गया है.
3:34 PM (5 वर्ष पहले)

श्रीनगर में 7 नए कोरोना पॉजिटिव केस

Posted by :- deepak kumar
श्रीनगर में सात नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें से तीन धार्मिक जगहों पर एकत्र होने के बाद कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए थे. जबकि अन्य तीन बाहर से यात्रा कर जम्मू-कश्मीर पहुंचे हैं. इसके संपर्क में आए सभी लोगों की छानबीन की जा रही है.  
3:26 PM (5 वर्ष पहले)

सभी राज्यों को गृह मंत्रालय ने जारी किया निर्देश

Posted by :- deepak kumar
गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश देते हुए सभी बेघर लोगों के रहने, खाने आदि के प्रबंध करने को कहा है. जाहिर है लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों से आए मजदूरों की रोजगार चली गई है. इस वजह से उन्हें खाने-पीने के भी लाले पड़ गए हैं. उनके पास अपना कोई घर नहीं है, ऐसे में वो किराय चुकाने में भी अक्षम है. इसलिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को चिट्ठी लिखकर इस दिशा में जरूरी कदम उठाने का निर्देश जारी किया गया है. उसमें कहा गया है, 'लॉकडाउन के दौरान सभी राज्य अपने यहां रह रहे सभी बेघर और पलायित मजदूरों के लिए अस्थाई आवास, खाना, कपड़ा, दवाई आदि का प्रबंध सुनिश्चित करें.'
2:45 PM (5 वर्ष पहले)

नोएडा में पांच नए कोरोना पॉजिटिव केस

Posted by :- deepak kumar
नोएडा में पांच नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं. जिसके बाद सभी मरीजों के घर सील कर दिए गए हैं. वहीं दिहाड़ी मजदूरों को राहत देते हुए नोएडा डीएम बीएन सिंह ने सभी मकान-मालिकों को निर्देश दिया है कि वो अपने यहां रहने वाले किसी भी कामगार मजदूरों से किराया नहीं वसूलें. अगर किसी भी मकान मालिक के खिलाफ किराया मांगने या किसी अन्य तरह के दबाव बनाने की शिकायत मिलती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 के अंतर्गत उन्हें एकसाल की सजा और जुर्माना देना हो सकता है. इतना ही नहीं आदेश के उल्लंघन करने की स्थिति में अगर किसी तरह के जानमाल की क्षति होती है तो उसे दो साल के जेल की सजा भी हो सकती है. हालांकि यह आदेश सिर्फ एक महीने के किराये नहीं मांगने के लिए जारी किया गया है. 
Advertisement
1:46 PM (5 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने हेल्थकेयर वर्कफोर्स को तैयार रहने के लिए कहा

Posted by :- deepak kumar
पीएम मोदी ने देश के सभी मेडिकल संस्थानों से तैयार रहने को कहा है. प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को AYUSH (आयुर्वेद,योग और नेचुरोपैथी, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी) प्रोफेशनल्स के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस करते हुए यह बात कही. उन्होंन तथ्य आधारित रिसर्च के लिए AYUSH  वैज्ञानिकों, ICMR, CSIR और सभी शोध संस्थानों से साथ आने को कहा है. पीएम ने कहा कि देश के सभी हेल्थकेयर वर्कफोर्स को चुनौती के लिए तैयार रहना होगा. अगर जरूरत पड़े तो प्राइवेट डॉक्टर्स से मदद लीजिए जो AYUSH योजना से जुड़े हैं. 
1:34 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में 600 स्कूलों को बनाया गया नाइट शेल्टर

Posted by :- deepak kumar
दिहाड़ी मजदूरों को रहने और खाने की हो रही दिक्कतों के बीच दिल्ली में स्कूलों के कमरे को ही फौरी नाइट शेल्टर बनाया जा रहा है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को आईपी एक्सटेंशन स्थित एक ऐसे ही सर्वोदय को-एड सीनियर सेकेंड्री स्कूल का दौरा किया. जहां पर इस तरह के मजदूरों के रहने और खाने-पीने की व्यवस्था की गई है. सिसोदिया ने बताया, 'दिल्ली के 600 स्कूलों में खाना भेजा जा रहा है. जिनके पास रहने के लिए घर नहीं है वो दिल्ली के सभी स्कूलों में जाकर रह सकते हैं.' 
1:25 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली-यूपी सरकार ने लोगों से रुकने की अपील की

Posted by :- deepak kumar
लॉकडाउन के बाद से दिहाड़ी मजदूरों की परेशानी बढ़ी हुई है. उनके पास ना तो रोजगार हैं और ना ही खाने के पैसे. ऐसे में वो पैदल ही वापस घर लौट रहे हैं. दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर शनिवार को हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे. जिसके बाद एक तरफ यूपी सरकार ने उन्हें घर तक पहुंचाने के लिए 1000 बसों की व्यवस्था की है तो वहीं दिल्ली सरकार भी डीटीसी बसें भेज रही हैं. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम भी उन्हें घर भेजने के लिए डीटीसी बसें दे रहे हैं. हालांकि मैं उनसे अपील करूंगा कि वो जहां हैं वहीं रुकें. क्योंकि पूरे देश में अभी लॉकडाउन है.
1:24 PM (5 वर्ष पहले)

सीएम योगी ने नोडल ऑफिसर से की मुलाकात

Posted by :- deepak kumar
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सभी राज्यों के नोडल ऑफिसर से मुलाकात की और उन्हें सभी पलायन मजदूरों को अपने घर पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है. हालांकि उन्होंने सभी लोगों से यह भी अपील की है कि वो जहां हैं वहीं रहें और लॉकडाउन के दौरान सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश को मानें.
1:11 PM (5 वर्ष पहले)

लुधियाना में दवाइयों की शॉर्टेज

Posted by :- deepak kumar
पंजाब के लुधियाना में मेडिकल स्टोर मालिको का कहना है कि उनके पास अब दवाईयां खत्म हो रही है. सिर्फ अगले 4-5 दिनों का स्टॉक बचा है. उसके बाद के हालत बहुत निर्णायक होने वाले हैं. हमें घर-घर जाकर दवाईयां देने को कहा गया है. अगले दो तीन दिनों में हमारे पासेज बन जाएंगे. जिसके बाद हम यह सुविधा भी शुरू कर देंगे.
Advertisement
1:00 PM (5 वर्ष पहले)

केरल में कोरोना से पहली मौत

Posted by :- deepak kumar
केरल के कोच्चि मेडिकल कॉलेज में एक 69 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है. मृत शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद उन्हें कोच्चि मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. हालांकि शनिवार दोपहर उनकी मौत हो गई. जिला मेडिकल अधिकारी ने खुद इस बात की पुष्टि की है. 
12:47 PM (5 वर्ष पहले)

नोएडा में लोगों की मदद के लिए युवा आ रहे हैं आगे

Posted by :- deepak kumar
लॉकडाउन की वजह से पूरे देश में सबकुछ बंद है. लोग अपने अपने घरों में हैं. कई लोगों को खाने-पीने की भारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है. ऐसे में समाज के कई युवा अब लोगों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं. नोएडा में गौरव और सार्थक लोगों के घरों तक खाना पहुंचा रहे हैं. वो खाना पहुंचाने का कोई चार्ज नहीं करे रहे हैं. यानी बिना किसी डिलीवरी चार्ज के.

12:04 PM (5 वर्ष पहले)

लॉकडाउन के बीच भी साफ-सफाई में जुटे हैं कर्मचारी

Posted by :- deepak kumar
कोलाकाता में लॉकडाउन के बीच भी साफ-सफाई कर्मचारी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. एक कर्मचारी ने कहा कि वो खुश हैं कि ऐसे हालात में जब पूरा देश महामारी के खिलाफ लड़ रहा है, हमलोग जनता के लिए साफ-सफाई सुनिश्चित कर पा रहे हैं. जिससे कि वो अपने घरों में रह सकें. वहीं सिल्लीगुड़ी के मेयर अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि अगले दो महीनों के लिए सभी कर्मचारियों को उनकी सैलिरी के अतिरिक्त 100 रुपये प्रति महीना टिफिन भत्ता दिया जाएगा. इसके अलावा उन्हें सोशल पेंशन के तहत मिलने वाला चावल प्रति महीना, 10 किलो के बजाए अब 15 किलो दिया जाएगा.  
11:43 AM (5 वर्ष पहले)

भारतीय रेलव ने तैयार किया आइसोलेशन कोच

Posted by :- deepak kumar
कोरोना वायरस मरीजों की संख्या जिस तेजी से बढ़ रही है उसको लेकर सभी सरकारें परेशान हैं. वो हालात का मुकाबला करने की तैयारी में जुटे हैं. वहीं भारतीय रेलवे ने ट्रेन की बोगियों के अंदर ही आइसोलेशन वार्ड बनाने की व्यवस्था की है. बीच का बर्थ हटा दिया गया है साथ ही ऊपर चढ़ने के लिए दी गई सीढ़ियां भी हटा ली गईं है. बाथरूम में भी बदलाव किए गए हैं, जिससे कि मरीजों को वहां पर आइसोलेट रखा जा सके.
11:29 AM (5 वर्ष पहले)

केरल में धार्मिक परिसरों में घुसने पर पाबंदी

Posted by :- deepak kumar
केरल में क्रिश्चियन समुदाय समेत सभी धार्मिक नेताओं ने लोगों से अपने घरो में रहने की अपील की है. उन्होंने एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से कहा है कि कोरोना वायरस पर लगाम लगाने के लिए जरूरी है कि वो अपने घरों में रहें. इसलिए फिलहाल किसी भी धार्मिक केंद्र में लोगों के घुसने की इजाजत नहीं होगी.
Advertisement
11:19 AM (5 वर्ष पहले)

योगी सरकार 1000 बसों का करेगी इंतजाम

Posted by :- deepak kumar
अपने गृह राज्यों को वापस लौट रहे मजदूरों की परेशानी को देखते हुए योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. पलायन कर दूसरे राज्यों में रह रहे सभी मजदूरों को अपने घरों तक पहुंचाने के लिए 1000 बसें चलाई जा रही हैं. सभी बस ड्राइवर, कंडक्टर को शुक्रवार रात इस बात की जानकारी देते हुए जरूरी इंतजाम करने का आदेश जारी किया गया है. जाहिर है काम नहीं होने की वजह से इनके पास रहने और खाने का संकट पैदा हो गया था. इस वजह से वो अपने-अपने गांवो के लिए पैदल ही रवाना हो रहे थे. हालांकि इस तरह से कोरोना के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है.
11:14 AM (5 वर्ष पहले)

मंडी में महंगी मिल रही है सब्जियां

Posted by :- deepak kumar
सरकार दुकानदारों से अपील कर रही है कि वो लोगों को ज्यादा कीमतों पर सामान ना बेचें. इसके साथ ही उन्होंने निर्देश भी जारी किया है कि अगर कोई विक्रेता ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है. वहीं कई सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि उन्हें अगर मंडी से ही महंगी सब्जी मिल रही है तो फिर वह सस्ता कैसे बेचेंगे. पंजाब में एक सब्जी विक्रेता ने बताया कि आलू 10 रुपये किलो था जो कि अब मंडी में 20 रुपये किलो मिल रहा है. मटर भी अब 40 रुपये मिल रहा है तो वो सस्ते दामों पर कैसे बेचेंगे. अपनी रोजी रोटी के लिए थोड़ा मुनाफा तो वो भी कमाएंगे ही. 
10:56 AM (5 वर्ष पहले)

पिछले 24 घंटों में 149 नए केस

Posted by :- deepak kumar
भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से फैल रही है. पिछले 24 घंटों में 149 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इस तरह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 873 हो गयी है. इनमें 20 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 80 के करीब लोगों को ठीक भी किया गया है.  
10:53 AM (5 वर्ष पहले)

गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 53

Posted by :- deepak kumar
गुजरात में छह नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. यानी कुल मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है. इस संबध में स्वास्थ्य विभाग की प्रिंसिपल सेक्रेटरी जयंती रवि ने कहा, 'छह और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह अब राज्य में कुल कोरोना संक्रमित 53 हो गए हैं.' 
10:46 AM (5 वर्ष पहले)

राजस्थान में दो और मिले कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- deepak kumar
राजस्थान में दो और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस तरह राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है. इस बारे में जानकारी साझा करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, 'राज्य में आज दो और कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं. इनमें से एक शख्स (जिसकी उम्र23 साल है) अजमेर का रहने वाले है, जो पंजाब से वापस आया था. जबकि दूसरी एक 21 वर्षीय महिला है जो भीलवाड़ा की रहने वाली है. अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है. 
Advertisement
10:39 AM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली गाजीपुर इलाके में भारी भीड़

Posted by :- deepak kumar
लॉकडाउन के बीच शनिवार को दिल्ली गाजीपुर इलाके में भारी भीड़ दिखाई दे रही है. दरअसल दिल्ली-उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर भारी संख्या में लोग जमा हो गए हैं. ये सभी अपने-अपने घरों को लौट रहे थे लेकिन पुलिसवालों ने उन्हें बाहर निकलने से रोक दिया है.
9:37 AM (5 वर्ष पहले)

भोपाल में पत्रकार के खिलाफ केस दर्ज

Posted by :- deepak kumar
भोपाल में शासकीय आदेशों के उल्लंघन करने के जुर्म में एक पत्रकार के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया गया है. उनपर अपराध संख्या 67/20 धारा 188, 269, 270 भारतीय दंड विधान का अपराध पंजीबद्ध किया गया है. संबंधित पत्रकार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी गए थे. बाद में उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.  
9:33 AM (5 वर्ष पहले)

चंडीगढ़ में एक और कोरोना पॉजिटिव

Posted by :- deepak kumar
चंडीगढ़ में एक और शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस तरह यहां पर संक्रमितों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. वहीं पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 861हो गई है. जबकि COVID-19 की वजह से अब तक 20 लोगों की जानें भी जा चुकी हैं.
9:07 AM (5 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में छह और कोरोना वायरस पॉजिटिव केस

Posted by :- deepak kumar
महाराष्ट्र स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्य में कोरोना पॉजिटिव के छह नए मामले सामने आए हैं. इसमें 5 मामले मुंबई में और एक नागपुर में सामने आए हैं. इस तरह कुल कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 159 हो गई है.

9:00 AM (5 वर्ष पहले)

डोर्नियर विमान से पुणे लाया गया 60 टेस्टिंग सैंपल

Posted by :- deepak kumar
भारतीय नौसेना, शुक्रवार रात डोर्नियर विमान से कोरोना वायरस टेस्टिंग के लिए 60 सैंपल लेकर पुणे पहुंची है. इसे INS हंसा एयर स्टेशन (गोवा) से लाया गया है. गोवा स्वास्थ्य विभाग खुद इसे लेकर पुणे पहुंची थी. 
Advertisement
8:50 AM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में लोग मेंटेन कर रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग

Posted by :- deepak kumar
दिल्ली में लॉकडाउन के बीच सब्जी-दूध खरीदने के लिए सुबह-सुबह लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. हालांकि इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भी फॉलो कर रहे हैं. यहां तक कि दुकानदार ने भी पर्टी चिपकाकर लोगों से उतिद दूरी बनाए रखने की अपील की है. साथ ही लोगों से डिजिटल पेमेंट करने की अपील कर रहे हैं.
8:09 AM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में जरूरतमंदों की मदद के लिए स्थानीय लोग आए बाहर

Posted by :- deepak kumar
लॉकडाउन का आज चौथा दिन है. ऐसे में शहर की सभी दुकानें बंद हैं. इस वजह से स्ट्रीट पर रहने वाले लोगों के सामने खाने-पीने की भारी दिक्कत सामने आ रही है. दिल्ली में रह रहे कई स्थानीय लोग, अब इस मुश्किल घड़ी में उनकी मदद के लिए सामने आ रहे हैं  बंगला साहिब गुरुद्वारा के बाहर कई लोगों ने स्टॉल लगाकर जरूरतमंद लोगों को खाना उपलब्ध कराया है.
8:03 AM (5 वर्ष पहले)

केरल में म्यूनिसपैलिटी अधिकारी कर रहे मदद

Posted by :- deepak kumar
केरल के मालाप्पुरम जिले के कोट्टाक्काल शहर में दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए अब म्यूनिसपैलिटी अधिकारी सामने आए हैं. वे मजदूरों के लिए खाने-पीने के सामान उपलब्ध करा रहे हैं.
7:43 AM (5 वर्ष पहले)

नोएडा में आज से होम डिलिवरी

Posted by :- deepak kumar
नोएडा में आवश्यक चीजों की डोर टु डोर डिलिवरी के लिए 1500 डिलिवरी बॉय होंगे. नोएडा अथॉरिटी ने 260 फार्मेसी, 450 किराने के सामान और ई-कॉमर्स  के लिए डिलिवरी बॉय तय कर दिए हैं. आज से नोएडा में आवश्यक चीजों की होम डिलिवरी शुरू हो जाएगी.
7:43 AM (5 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने सीएम ममता बनर्जी से की बात

Posted by :- deepak kumar
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार शाम को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बातचीत की. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा COVID-19 के प्रसार को रोकने के लिए उठाए गए कदम की सराहना की. इस दौरान मोदी ने कोरोना वायरस प्रकोप की पृष्ठभूमि में राज्य की मौजूदा स्थिति का भी जायजा लिया. दोनों नेताओं के बीच करीब 10 मिनट बातचीत हुई. सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी बनर्जी को फोन किया और राज्य के हालात का जायजा लिया.
Advertisement
7:41 AM (5 वर्ष पहले)

SC से गुहार- प्रवासी मजदूरों की मदद करे सरकार

Posted by :- deepak kumar
देशभर में बडे शहरों से पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट. सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर दिशा- निर्देश जारी करने की मांग की गई है.वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने याचिका में कहा है कि कोरोना के चलते लॉकडाउन होने से हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर अपने परिवार के साथ सैंकडों किलोमीटर पैदल चल रहे हैं. इनमें बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं और दिव्यांग भी शामिल हैं. उनके पास ना तो रहने की सुविधा है और ना ही खाने पीने व ट्रांसपोर्ट की. इसलिए सुप्रीम कोर्ट देश भर में प्रशासन को आदेश दे कि इन लोंगों को हर जगह शेल्टर होम में रखकर सुविधाएं दी जाएं. 
7:40 AM (5 वर्ष पहले)

लॉकडाउन का चौथा दिन आज

Posted by :- deepak kumar
पीएम मोदी ने 24 मार्च को अगले 21 दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की थी. अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 800 के पार पहुंच गई है. जबकि 20 लोगों की जान जा चुकी है. लॉकडाउन की समस्या से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं दिहाड़ी मजदूर. हर रोज कमाने और हर रोज खाने वाले इन मजदूरों के सामने सबसे बड़ी समस्या रोजगार की है. उनके पास कोई काम नहीं है. ऐसे में वो वापस अपने गृह राज्य को लौट रहे हैं. 
Advertisement
Advertisement