कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है. इस लॉकडाउन से जहां लोग परेशान हैं, वहीं जानवर मस्ती कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आप ना तो अपनी हंसी को रोक पाएंगे ना ही उस वीडियो को पूरा देखे बिना रहे पाएंगे. जी हां, एक बंदर पतंग उड़ा रहा है और पेंच लड़ा रहा है. इस मजेदार वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.
फॉरेस्ट सर्विस ऑफिसर ने शेयर किया वीडियो
दरअसल यह बंदर एक छत पर बैठा हुआ था तभी एक पतंग कटी और मांझा उसके हाथ आ गया. फिर क्या था, बंदर ने पतंग उड़ानी शुरू कर दी. आसमान में कई पतंग उड़ रही थीं, उसने भी उड़ाना शुरू कर दिया. फिर उसे भी पतंग उड़ाने में खूब मजा आने लगा. इस वीडियो को ट्विटर पर इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बंदर छत पर खड़ा है और पतंग उड़ा रहा है. तेज हवा चल रही है, लेकिन बंदर पूरे फोकस के साथ पतंग को कंट्रोल कर रहा है.
Evolution happening fast due to lockdown😂
Monkey flying a kite. Yes it’s a monkey for sure😁 pic.twitter.com/6W8MtpPK43
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 16, 2020
इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. साथ ही कई लाइक्स और रि-ट्वीट्स भी हो चुके हैं. ट्विटर पर लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. बता दें, लॉकडाउन से लोग अपने घरों में कैद हैं और चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है. ऐसे में जंगली जानवरों को अपनी मन मर्जी करने का पूरा मौका मिल गया है. आमतौर पर ऐसे अदभुद नजारे देखने को नहीं मिलते हैं.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
हाल ही में नोएडा के जीआईपी माल के बाहर एक नीलगाय घूमती हुई दिखाई दी थी. इस दौरान आसपास से गुजर रहे लोगों ने इसका वीडियो बना लिया था. केरल में कोझीकोड की सुनसान सड़कों पर घूमती एक कीवेट बिल्ली का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इसके अलावा देहरादून के एक इलाके में एक हाथी को टहलते हुए देखा गया था, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ.