नए ट्रैफिक रूल्स लागू होने की वजह से आम नागरिकों को काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस भी पहले से काफी ज्यादा सख्त हो चुकी है और ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने पर किसी को बख्शा नहीं जा रहा है और सभी से फाइन चार्ज किए जा रहे हैं. कुछ लोग जहां एक तरफ इस चीज के लिए सरकार की आलोचना कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग सरकार के सख्त रुख से खुश हैं. उनके मुताबिक ऐसा करने से लोग ट्रैफिक नियमों का सही तरह से पालन करेंगे. ऐसे में एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो की फनी होने के साथ-साथ हमें ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने के लिए प्रेरित करता है.
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें लोगों के साथ-साथ एक सांड भी रेड सिग्नल पर खड़ा हुआ है और दूसरों की तरह वो भी ग्रीन सिग्नल मिलने का इंतेजार कर रहा है. वीडियो देखने में तो काफी फनी है मगर इससे एक ये सीख भी मिलती है कि ट्रैफिक सिग्नल्स के बारे में ना जानने के बाद भी कैसे एक सांड में भी इतनी सेंस है कि उसने आगे बढ़ना मुनासिब नहीं समझा और वो गाड़ियों की सम्त में खड़ा नजर आ रहा है. वहीं आम जन की बात करें तो दिनभर में ना जाने ऐसे कितने ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया जाता है.
एसे देख के सीखों ट्रैफ़िक रूल्ज़ कैसे फ़ॉलो करते है 😂 Forget people even our animals obey traffic rules. Don’t believe me - watch this 🤩 #sundayfunday #ting pic.twitter.com/LYCciDpnrp
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) October 6, 2019
प्रीति जिंटा ने लिखी ये बात
ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए प्रीति जिंटा ने लिखा- ऐसे देख के सीखो ट्रैफ़िक रूल्स कैसे फ़ॉलो करते है, इंसानों को तो छोड़िए जानवर भी ट्रैफिक रूल्स फॉलो कर रहे हैं. मुझपर विश्वास नहीं है तो खुद देख लीजिए. प्रीति क बात करें तो वे अब फिल्मों में कम ही नजर आती हैं. करीब दस साल से ज्यादा समय से वे सिर्फ केमियो रोल्स करती ही नजर आ रही हैं. साल 2016 में उन्होंने जेनी गुडइनफ से शादी की थी. एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ में बिजी हैं.