महाराष्ट्र में 24 घंटे में 264 पुलिस के जवान संक्रमित
Posted by :- Ajit Tiwari
Maharashtra police coronavirus updates: महाराष्ट्र में 24 घंटे में 264 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए और 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है.
> महाराष्ट्र में अब तक कुल 112 पुलिस कर्मियों की मौत हो चुकी है.
> 8,453 पुलिसकर्मी ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.
> महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों का आंकड़ा 10,427 हो गया है.
> इसमें 1,862 एक्टिव केस हैं.