scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना मामलों में अबतक का सबसे बड़ा उछाल, 24 घंटे में 62,538 नए केस

aajtak.in | 08 अगस्त 2020, 6:35 AM IST

Coronavirus cases in India Latest Updates: दुनिया में कोरोना का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर की ओर चढ़ रहा है. कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.90 करोड़ पार कर गई है. वहीं इससे मारे जाने वाले लोगों की संख्या 7.11  लाख से ज्यादा हो गई है. देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 62,538 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में अबतक की सबसे बड़ी उछाल है. इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 20 लाख के पार जा पहुंचा है. अबतक देश में 41 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना से जंग हार चुके हैं. कोरोना से जुड़े अपडेट पाने के लिए इस पेज रिफ्रेश करते रहें.

 

 

5:33 AM (5 वर्ष पहले)

गृह मंत्रालय ने मृत्यु दर घटाने के लिए दिए सुझाव

Posted by :- Bikesh Tiwari
कोरोना वायरस के कारण अधिक मौतों वाले गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना को लेकर गृह मंत्रालय ने चिंता जताई है. गृह मंत्रालय ने इन राज्यों से अधिक मौतों वाले जिलों में नियमों का सख्ती से पालन कराने को कहा है. मंत्रालय की ओर से मृत्यु दर घटाने के लिए सुझाव भी दिए गए हैं.
12:07 PM (5 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 24 घंटे में 264 पुलिस के जवान संक्रमित

Posted by :- Ajit Tiwari
Maharashtra police coronavirus updates: महाराष्‍ट्र में 24 घंटे में 264 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए और 3 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है.
> महाराष्ट्र में अब तक कुल 112 पुलिस कर्मियों की मौत हो चुकी है.
> 8,453 पुलिसकर्मी ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.
> महाराष्ट्र में कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों का आंकड़ा 10,427 हो गया है.
> इसमें 1,862 एक्टिव केस हैं.
12:05 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली में 1,299 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के 1,299 नए केस मिले हैं, जिससे कुल कोरोना मामले 1,41,531 हो गए हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 1,008 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं और 10,348 का इलाज चल रहा है. इनमें से 3,024 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं.
12:03 PM (5 वर्ष पहले)

राजस्थान में 763 लोगों की मौत

Posted by :- Ajit Tiwari
राजस्थान में सुबह 10.30 बजे तक 6 और लोगों की कोरोन से मौत हो गई. वहीं, 422 नए केस सामने आए हैं. राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 49,418 हो गई है, जिसमें से 35,186 लोग ठीक हो चुके हैं और 13,469 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. राजस्थान में कोरोना से कुल 763 लोगों की मौत हो चुकी है.
Advertisement
12:01 PM (5 वर्ष पहले)

24 घंटों के आंकड़ों में भारत नंबर 1

Posted by :- Ajit Tiwari
12:00 PM (5 वर्ष पहले)

कोरोना को हराकर लौटे 182 पुलिस के जवान

Posted by :- Ajit Tiwari
तेलंगाना में 182 पुलिस के जवान कोरोना से जंग जीतने के बाद ड्यूटी पर लौट चुके हैं. वहीं, राज्य में कोविड के मरीजों की संख्या 75,257 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में यहां 12 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसी के साथ राज्य में मौत का आंकड़ा 601 हो चुका है. राज्य में कुल टेस्ट 5,66,984 हुए हैं. फिलहाल तेलंगाना में कोरोना के 21,417 केस एक्टिव हैं.
10:57 AM (5 वर्ष पहले)

अकेले महाराष्ट्र में 5 लाख के करीब कोरोना केस

Posted by :- Ajit Tiwari
10:07 AM (5 वर्ष पहले)

देश में 41,585 लोगों की हो चुकी मौत

Posted by :- Ajit Tiwari
भारत में कोरोना का सबसे बड़ा उछाल गुरुवार को देखने को मिला. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 62538 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कुल कोराना मामलों की संख्या 20 लाख के पार चली गई है.
भारत में एक्टिव केस- 607384     
ठीक हो चुके लोग- 1378105     
कुल मौतें- 41585
कुल संक्रमितों की संख्या- 2027074
8:26 AM (5 वर्ष पहले)

मेलबर्न में 6 हफ्तों का लॉकडाउन

Posted by :- Ajit Tiwari
ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सबसे बड़े शहर मेलबर्न में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए 6 हफ्तों के लिए टोटल लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. मेलबर्न विक्टोरिया राज्य की राजधानी है और कोरोना का सबसे ज़्यादा कहर इसी राज्य पर टूटा है.
Advertisement
8:25 AM (5 वर्ष पहले)

भारत-चीन सीमा पर ITBP के जवानों में संक्रमण

Posted by :- Ajit Tiwari
उत्तरकाशी जिले में भारत-चीन सीमा से लगी आईटीबीपी की अग्रिम चौकियों पर कोरोना का अटैक हो गया है. बर्फीली चोटियों में तैनात 35 हिमवीर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सेना के सूत्रों के मुताबिक अबतक आईटीबीपी के 60 हिमवीर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. सभी को आईसोलेशन में भेजा गया है.
8:24 AM (5 वर्ष पहले)

दिशा पटानी के पिता संक्रमित

Posted by :- Ajit Tiwari
फिल्म अभिनेत्री दिशा पटानी के पिता जगदीश पटानी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. हालांकि उन्हें कोरोना के लक्षण नहीं हैं लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है. वो इस वक्त यूपी के बरेली में विजिलेंस में सीओ के पद पर तैनात हैं. एहतियातन उनके पूरे स्टाफ का भी टेस्ट कराया गया है.
8:24 AM (5 वर्ष पहले)

यूपी में कोरोना के 4658 नए केस

Posted by :- Ajit Tiwari
यूपी में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 4658 नए केस सामने आए हैं. इनमें सबसे ज्यादा लखनऊ में 664, कानपुर में 447 और वाराणसी में 281 नए केस बढ़े हैं. प्रदेश में अबतक कोरोना से 1918 मरीजों की मौत हो चुकी है.
8:23 AM (5 वर्ष पहले)

जन्माष्टमी पर नहीं होंगे समारोह

Posted by :- Ajit Tiwari
कोरोना के चलते इस बार मथुरा में हर साल की तरह कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य समारोह आयोजित नहीं होगा. जिला प्रशाशन ने आदेश जारी कर मथुरा में 11 अगस्त से 13 अगस्त को होने वाले श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर होने वाले सभी सार्वजनिक आयोजनों को रद्द कर दिया है और मथुरा के मंदिरों में बाहर से आने वालों का आना प्रतिबंधित कर दिया गया है. लेकिन मंदिरों के अंदर ही कोविड गाइड लाइन के अनुसार परम्परागत तरीके से पूजा और श्री कृष्ण जन्मोत्सव के सभी कार्यक्रम आयोजित होंगे.
8:22 AM (5 वर्ष पहले)

213 देशों में कोरोना का कहर

Posted by :- Ajit Tiwari
दुनिया के 213 देशों में कोरोना कहर ढा रहा है. अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्या 50 लाख के करीब है वहीं ब्राजील में कोरोना मरीजों की संख्या 28 लाख 62 हजार से ज्यादा हो गई है.
Advertisement
8:22 AM (5 वर्ष पहले)

41,573 लोगों की मौत

Posted by :- Ajit Tiwari
देश में कोरोना वायरस से तबाही मची हुई है. संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार जा चुकी है वहीं 41,573 लोग इस बीमारी के शिकार हो चुके हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 13,70,347 मरीज ठीक हो चुके हैं.
Advertisement
Advertisement