कोरोना वायरस को लेकर दुनिया के कई देश समस्याओं का सामने कर रहे हैं. भारत में भी कोरोना वायरस के कारण हाहाकार मचा हुआ है. वहीं अब कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य मंत्रालय से कहा कि देश में फिलहाल कितनी लैबोरेट्रीज मौजूद है, इसकी जानकारी दी जाए. हाईकोर्ट ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 30 मार्च तक का समय दिया है. दरअसल, हाईकोर्ट जानना चाहता है कि केंद्र सरकार कोरोना वायरस की तैयारियों को लेकर कितना सजग है और जो तैयारियां की गई हैं, वह पर्याप्त है या नहीं.
यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना वायरस का खौफ, फ्रांस-जर्मनी और स्पेन के वीजा पर रोक
कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई थी. जिसमें हाईकोर्ट में आने वाले लोगों का भी परीक्षण करके कोर्ट रूम में अंदर जाने की इजाजत देने को लेकर कोर्ट से निर्देश देने की मांग की गई थी. दरअसल, अक्सर कोर्ट रूम के अंदर वकीलों की बहुत ज्यादा भीड़ होती है और ऐसे में संक्रमण बढ़ने की गुंजाइश ज्यादा होती है.
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: भारत में अबतक 59 केस, केरल सर्वाधिक प्रभावित, देखें पूरी लिस्ट
हाईकोर्ट ने कोरोना से जुड़ी इस जनहित याचिका पर दिल्ली और देश में कोरोना से निपटने की तैयारियों को लेकर अब केंद्र से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. इसके अलावा दिल्ली हाईकोर्ट ने फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भड़काऊ भाषण और फेक न्यूज को हटाने के लिए भी केंद्र सरकार से उनका पक्ष पूछा है.
यात्रियों की लगातार स्क्रीनिंग
केंद्र सरकार की ओर से कोरोना वायरस को लेकर लगातार सतर्कता बरती जा रही है. एयरपोर्ट पर सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है, इसके बाद भारत में एंट्री दी जा रही है. सरकार द्वारा बताए गए आंकड़े के मुताबिक, अभी तक एयरपोर्ट पर 6 लाख से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है.
अब तक कितने मामले?
कोरोना वायरस को लेकर देश में लगातार खतरा बढ़ता जा रहा है. बुधवार सुबह तक भारत में कोरोना वायरस के केस की संख्या 59 हो गई है. पिछले तीन दिनों में ये मामले तेजी से बढ़े हैं और सबसे अधिक असर केरल में दिखाई पड़ रहा है.