11:38 PM महाराष्ट्र में कोरोना के कुल 97648 केस, 3590 लोगों की मौत
10:55 PM गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 513 नए केस, 38 लोगों की मौत
10:28 PM पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 440 नए केस, मरीजों की संख्या हुई 9768
10:20 PM सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना के मरीजों के इलाज का संज्ञान लिया, कल होगी सुनवाई
09:51 PM तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 209 नए केस आए सामने, 9 लोगों की हुई मौत
09:34 PM उत्तराखंड में कोरोना के आज 18 नए मामले आए सामने, संक्रमित लोगों की संख्या हुई 1654
09:20 PM गाजियाबाद में कोरोना वायरस के आज 24 नए मामले आए सामने, मरीजों की संख्या हुई 565
09:13 PM PoK में पाकिस्तान के 10 आर्मी पोस्ट तबाह, सीजफायर उल्लंघन का भारत ने दिया करारा जवाब
09:05 PM लखनऊ: CM हेल्पलाइन के 9 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, अब तक 18 संक्रमित
08:55 PM मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1418 नए केस, 97 लोगों की मौत
08:38 PM महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3607 केस, 152 लोगों की मौत
08:25 PM दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1877 मामले, 65 लोगों की मौत
08:22 PM राजस्थान: कांग्रेस विधायकों की बैठक टली, अब कल होगी
08:16 PM मैं राजस्थान में षड्यंत्र कामयाब नहीं होने दूंगा: आजतक से बोले सीएम गहलोत
07:59 PM लखनऊ: बीजेपी का आत्मनिर्भर भारत अभियान कल से, 20 जून तक चलेगा कैंपेन
07:37 PM प्राइवेट अस्पताल 20 फीसदी बेड कोरोना के मरीजों के लिए रिजर्व रखें: दिल्ली हाई कोर्ट
07:15 PM केरल में कोरोना वायरस के आज 83 नए केस आए सामने
06:54 PM UP में कोरोना वायरस के 480 नए केस, लखनऊ में दो लोगों की मौत
06:43 PM तमिलनाडु में कोरोना वायरस के आज 1875 नए केस, 23 लोगों की मौत
06:32 PM मुंबई: क्रॉफर्ड मार्केट में लगी आग, दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर
06:23 PM BCCI ने रद्द किया टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा
06:03 PM महाराष्ट्र: धारावी में कोरोना वायरस के आज 20 नए केस, 2 लोगों की मौत
05:53 PM भारत-चीन तनाव: सैन्य, राजनयिक स्तर से विवाद सुलझाने की कोशिश जारी- विदेश मंत्रालय
05:34 PM मुंबई: नाले में गिरा तीन साल का बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
05:23 PM J-K: राजौरी में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में सेना का जवान शहीद
05:11 PM दिल्ली: आज रात 8 बजे से 30 जून तक बंद रहेगी जामा मस्जिद, शाही इमाम का ऐलान
05:08 PM पंजाब के पठानकोट से पकड़े गए लश्कर के दो आतंकी
04:54 PM पंजाब :पठानकोट में कोरोना वायरस के 19 नए मामले, मरीजों की संख्या हुई 132
04:27 PM भारत जैसे बड़े देश में कोरोना का प्रसार कम, कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं: ICMR
04:14 PM लॉकडाउन की वजह से कोरोना के केस कम रहे: ICMR
04:04 PM अन्य देशों के मुकाबले भारत में मृत्यु दर कम: ICMR
03:59 PM देश में कोरोना का रिकवरी रेट 49.2 फीसदी: स्वास्थ्य मंत्रालय
03:56 PM UP में कोरोना से अब तक 345 लोगों की मौत, कल 15079 सैंपल टेस्ट किए गए: स्वास्थ्य विभाग
03:33 PM दिल्ली में अब तक 2098 लोगों की कोरोना वायरस से मौत: MCD
02:57 PM मुंबईः एनसीपी प्रमुख शरद पवार की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ बैठक जारी
02:55 PM उत्तराखंड में कोरोना के 75 नए केस, अब तक राज्य में 1637 केसः स्वास्थ्य विभाग
02:32 PM तेलंगानाः हैदराबाद में गांधी हॉस्पिटल में हड़ताल जारी रखेगा जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन
Telangana Junior Doctors Association says they will continue strike at Hyderabad's Gandhi Hospital which started after an alleged attack on a doctor by a relative of a #COVID19 patient. pic.twitter.com/h7MYGHituG
— ANI (@ANI) June 11, 2020
02:24 PM कर्नाटक ने 7वीं क्लास तक ऑनलाइन पढ़ाई पर प्रतिबंध लगाया
02:01 PM बिहार: नीरज कुमार का आरोप- लालू यादव का एक और बेटा तरुण यादव, उसके नाम पर कई बेनामी प्रॉपर्टी
01:19 PM कोविड-19 इफेक्ट: उत्तराखंड में नई भर्तियों और इंक्रीमेंट पर सरकार ने लगाया ब्रेक
01:06 PM आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में 182 नए कोरोना पॉजिटिव केस, दो की मौत
12:26 PM बिहार में कोरोना संक्रमण वाले इलाके में जारी रहेगा लॉकडाउन- सीएम नीतीश
12:19 PM राजस्थान सीएम ने शाम 7 बजे कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई
12:11 PM NEET मेडिकल दाखिला याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी, राइट टू रिजर्वेशन मौलिक अधिकार नहीं
11:49 AM सबसे बड़े संकट से सबसे बड़ी सीख लेते हुए आगे बढ़े भारत- पीएम मोदी
11:48 AM सोलर पैनल मार्केट का नेतृत्व करने के लिए तैयार रहे भारत- पीएम मोदी
11:44 AM GeM प्लेटफॉर्म पर सेल्फ हेल्प ग्रुप, MSMEs सीधे भारत सरकार को गुड्स-सर्विस उपलब्ध करा सकते हैं- पीएम
11:43 AM DBT, JAM से बिना लीकेज करोड़ों लाभार्थी तक जरूरी सहायता पहुंचाना हुआ संभव- पीएम मोदी
11:40 AM सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का निर्णय जूट कारोबार के लिए फायदेमंद है- पीएम मोदी
11:37 AM मैन्युफैक्चरिंग में बंगाल की ऐतिहासिक श्रेष्ठता को हमें पुनर्जीवित करना होगा- पीएम मोदी
11:34 AM भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए यह समय बोल्ड डिसीजन लेने का है- पीएम मोदी
11:30 AM सिक्किम की तरह पूरा नॉर्थ ईस्ट ऑर्गेनिक कैपिटल बन सकता है- पीएम
11:29 AM किसानों और रूरल इकोनॉमी के लिए जो निर्णय हाल में हुए वो गुलामी से मुक्त करने वाला है- पीएम
11:26 AM स्वामी विवेकानंद का बताया मार्ग पोस्ट कोविड वर्ल्ड में भारत की प्रेरणा है- पीएम मोदी
11:22 AM कोरोना क्राइसिस ने हमें आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में तेजी से काम करने का अवसर दिया है- पीएम
11:21 AM आपदा के समय में ही हमें आत्मनिर्भर भारत बनाना है- पीएम मोदी
11:17 AM एकजुटता से बड़ी आपदा का सामना किया जा सकता है- पीएम मोदी
11:15 AM कोरोना वायरस की लड़ाई भारत के लिए बड़ी है- पीएम मोदी
11:14 AM मौजूदा दौर में देश कई चुनौतियों से एक साथ लड़ रहा है- पीएम मोदी
11:00 AM NIA कंट्रोल रूम में फैल रहा है कोरोना, अब तक आठ लोग संक्रमण के शिकार
10:39 AM लखनऊः KGMU में कल 1928 लोगों का हुआ कोरोना टेस्ट, 81 लोग पॉ़जिटिव
10:24 AM JK: राजौरी सेक्टर में पाक की ओर से हुई फायरिंग में एक जवान शहीदः सूत्र
One Indian Army jawan lost his life in ceasefire violation by Pakistan in Rajouri sector of Jammu and Kashmir: Indian Army Sources
— ANI (@ANI) June 11, 2020
10:10 AM बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के रिकॉर्ड 9996 मामले आए सामने, 357 की मौत
09:42 AM देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या हुई 286579, अब तक 8102 की मौत
09:33 AM राउरकेला जेल में 500 कैदी भूख हड़ताल पर,कोरोना पॉजिटिव कैदियों को अलग शिफ्ट करने की मांग
09:26 AM राजौरी में LoC के पास पाक सेना ने किया सीज फायर उल्लंघन, एक सैनिक शहीद
09:19 AM अमेरिका में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 लाख के पार पहुंचा
09:16 AM गिरावट के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 200 अंक लुढ़का
08:50 AM गुजराती अभिनेता जयेश मुकाती का मुंबई में निधन
08:48 AM बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 5459, अब तक 32 की मौत
08:29 AM जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में स्थानीय नागरिक घायल
07:25 AM महाराष्ट्र के औरंगाबाद जेल में 63 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव
06:52 AM जम्मू-कश्मीर: बडगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़
06:33 AM देश भर में कोरोना के 276,583 मरीज, अब तक 135,206 हुए ठीक, 7,745 की मौत
05:33 AM ब्राजील में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 लाख 72,416, अब तक 39,680 लोगों की मौत
04:19 AM ट्यूनीशिया के तट पर डूब गई थी नाव, 30 प्रवासियों की मौत
03:50 AM अमेरिका: कोरोना से 19 लाख 96, 960 लोग संक्रमित, अब तक 1 लाख 12,726 की मौत
02:03 AM इंदौर: कोरोना से मोतों का आंकड़ा हुआ 163, कुल पॉजिटिव केस 3,922
01:19 AM पुणे: बीते 24 घंटे में कोरोना के 435 नए केस, कुल 10,394 संक्रमति, 449 की मौत
12:49 AM इंदौर: कोरोना के 41 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या हुई 3,922
12:21 AM दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1501 नए केस, 48 लोगों की मौत
12:08 AM ICC ने टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर फैसला अगले महीने तक टाला
12:04 AM गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 510 नए मामले, 34 लोगों की मौत
12:01 AM पीएम मोदी आज 11 बजे इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स को करेंगे संबोधित