कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी अप्रैल महीने के दूसरे हफ्ते में छुट्टी से वापस लौट सकते हैं. कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. आपको बता दें कि कांग्रेस उपाध्यक्ष 16 फरवरी से छुट्टी पर हैं .
उन्होंने संसद के बजट सत्र के पहले सेशन में भी हिस्सा नहीं लिया था. अब माना जा रहा है कि वह 19 अप्रैल को होने वाली पार्टी की किसान महारैली से पहले लौट सकते हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में रायबरेली के दौरे पर गईं सोनिया गांधी ने भी जनता को भरोसा दिलाया था कि राहुल गांधी जल्द ही लौटेंगे. राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाओ, कांग्रेस में चर्चा फिर गर्म
राहुल गांधी करीब एक महीने से ज्यादा वक्त से छुट्टी पर है, लेकिन AICC का एक खेमा जल्द से जल्द राहुल गांधी को अध्यक्ष के तौर पर देखना चाहता है. उसका मानना है कि इसके लिए पार्टी को अधिवेशन बुलाने की जरूरत नहीं, यह कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में ही संभव है. हालांकि, इस खेमे को राहुल गांधी की हामी का भी इंतजार है.