कांग्रेस ने 22 जुलाई को प्रदेश इकाइयों के अपने प्रवक्ताओं की एक कार्यशाला आयोजित की है जिसे पार्टी उपायध्यक्ष राहुल गांधी और वित्त मंत्री संबोधित करेंगे और इस दौरान यूपीए सरकार की नौ सालों की उपलब्धियां गिनाई जाएंगी.
दो दिवसीय कार्यशाला के दौरान राहुल गांधी प्रवक्ताओं को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने को कहेंगे, जिनमें खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम जैसे पासा पलटने वाले कार्यक्रम भी शामिल हैं.
उसके बाद 27 जुलाई को खाद्य सुरक्षा पर प्रदेश कांग्रेस प्रमुखों और कांग्रेस विधायक दल के नेताओं की बैठक होगी जिसे राहुल गांधी संबोधित करेंगे.
यह कवायद ऐसे समय में हो रही है जब पार्टी अगले लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगी है और वह अपनी उपलब्धियां एवं कार्य लोगों तक पहुंचाने की इच्छुक है.
यह कार्यशाला पार्टी के प्रचार विभाग की सभी राज्यों में छाया सृजित करने का प्रयास है. इससे पार्टी नेतृत्व को अपनी मीडिया मशीनरी को और मजबूत करने के लिए राज्यों से मेधावी लोगों की पहचान करने का मौका भी मिलेगा.
सूत्रों के मुताबिक इस कार्यशाला के लिए सभी राज्यों से 55 साल से कम उम्र के ऐसे पांच प्रवक्ताओं को भेजने को कहा गया है जिनकी एनएसयूआई या युवक कांग्रेस की पृष्ठभूमि रही है. खाद्य सुरक्षा पर विशेष सत्र होगा. राहुल गांधी उसका उद्घाटन करेंगे जबकि वित्त मंत्री पी चिदम्बरम संप्रग सरकार के नौ साल की उपलब्धियां बतायेंगे.
विकास के मुद्दे पर बीजेपी के प्रहार की हवा निकालने के लिए वह आंकड़ों के माध्यम से संप्रग सरकार को एनडीए सरकार से बेहतर साबित करने की कोशिश कर सकते हैं. खाद्य मंत्री के वी थॉमस भी कार्यशाला को संबोधित करेंगे.
पार्टी के प्रचार विभाग के प्रभारी अजय माकन ने कहा कि विभिन्न मुद्दों पर पार्टी के दृष्टिकोण के प्रचार के लिए इस बैठक से अखिल भारतीय कांग्रेस समिति और प्रदेश कांग्रेस के बीच संपर्क सेतु बनेगा.
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए तैयारी के सत्र को संबोधित करेंगे जबकि संदीप दीक्षित शोध एवं दीपेंद्र हुड्डा सोशल मीडिया पर सत्रों को संबोधित करेंगे.