बीजेपी के उत्तर प्रदेश सहप्रभारी रामेश्वर चौरसिया ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी अमेठी सीट को अपने नाम करेगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी प्रदेश की 50 सीटों पर अपनी जीत का परचम लहरायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि अमेठी संसदीय क्षेत्र से राहुल गांधी के खिलाफ न केवल मजबूत प्रत्याशी उतारा जायेगा बल्कि स्थानीय लोगों को पंसदीदा प्रत्याशी भी होगा.
पार्टी कार्यकताओं की बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में चौरसिया ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनता जा रहा है और केन्द्र में कांग्रेस की गठबंधन सरकार में व्याप्त भष्टाचार और प्रदेश में सपा सरकार के कुशासन से प्रदेश की जनता बुरी तरह आहत है.
यह पूछे जाने पर कि अमेठी से कौन पार्टी प्रत्याशी होगा चौरसिया ने कहा कि बीजेपी विचारधारा वाला संगठन है और उसमें निर्णय भी सामूहिक होते हैं इसलिए अभी कौन प्रत्याशी होगा कहना उचित नहीं लेकिन यह तय है कि यहां से स्थानीय पसंद का सशक्त प्रत्याशी होगा.
यह पूछे जाने पर कि नरेन्द्र मोदी उत्तर प्रदेश में कहां से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने कहा कि यह मीडिया की उपज है, ’मोदी कहां से चुनाव लडेंगे यह फैसला चुनाव समिति को करना हैं.’ मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री राघव पर लगे आरोप और उनकी गिरफ्तारी के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह निजी मामला है, पर इसका लोकसभा चुनाव पर कोई असर नही पड़ेगा.