scorecardresearch
 
Advertisement

जनता बेहाल, पर यूपीए ने कहा All is well

जनता बेहाल, पर यूपीए ने कहा All is well

यूपीए सरकार के हर नए साल के साथ आम लोगों की परेशानी बढ़ती चली गई. भ्रष्टाचार, महंगाई से लेकर मंदी तक सबने देशवासियों का हाल बेहाल कर दिया है. लेकिन यूपीए 2 की चौथी सालगिरह पर पेश किया गया रिपोर्टकार्ड कहता है-देश में सब ठीक है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सरकार के कामकाज में कहीं खामी नजर नहीं आई. पीएम तो ये भी उम्मीद भी लगाए बैठे हैं कि देश की जनता उनकी तीसरी ताजपोशी भी करा देगी.

Advertisement
Advertisement